रिपोर्ट-राहुल सिसौदिया-मंडला दिनांक- 18.01.2023 मंडला- कहते है इंसान जिस परवेस में पला बड़ा होता है बो उसी की भाषा व व्यवहार का ...
रिपोर्ट-राहुल सिसौदिया-मंडला
दिनांक- 18.01.2023
मंडला- कहते है इंसान जिस परवेस में पला बड़ा होता है बो उसी की भाषा व व्यवहार का बर्ताव करता है। ये कहावत जनपद पंचायत बीजाडांडी के जिम्मेदार अधिकारी सीईओ और एसडीओ पर सटीक बैठती है। ऐसा हम इस लिए कह रहे है- क्योंकि इन दोनों अधिकारियों का संबंध पैसा से बहुत रहता ये दोनों अधिकारी हर फाइल पर दस्तखत करने या जाँच को दवाने में काफी माहिर है। वही जनपद पंचायत बीजाडांडी के खास कर्मचारी व कुछ सरपंच सचिवों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमारे जनपद में नियमित रूप से कोई सीईओ तो है नही दूसरी जनपद पंचायत के सीईओ साहब हमारी जनपद में प्रभारी के रूप में कार्ययत है तो इस स्तिथि में उनको यहाँ के कार्यो या नेताओं में कोई दिल चस्पी नही है। सीईओ की अनुउपस्तिथि में यहाँ के एसडीओ साहब मलाई काट रहे है तो इन दोनों अधिकारियों को हमेसा पैसा ही नजर आता है और इसी लिए इन दोनों अधिकारियों ने शासकीय कार्यक्रम में पेसा एक्ट का बैनर लगाने की बजाए पैसा एक्ट का बैनर लगा दिया।
जब सीईओ और एसडीओ को नही मालूम पैसा एक्ट या पेसा
अब सवाल उठता है कि पेसा एक्ट को धरातल पर उतारने के लिए प्रदेश सरकार और जिला कलेक्टर ने जनपद सीईओ व एसडीओ को जिम्मेदारी दी है और इन्ही दोनों अधिकारियों को अपने अधिनिस्त कर्मचारियों के माध्यम से जनजातीय भाई बहनों को पेसा एक्ट के बारे में समझाना और उसका पालन करना है अब सवाल यह उठता है कि जब इन दोनों अधिकारियों को ही नही पता कि राज्य सरकार ने पैसा एक्ट लागू किया है या पेसा एक्ट तो ये अधिकारी जनजातीय भाई बहनों को क्या समझाइस देंगें। क्योंकि पेसा एक्ट के कार्यक्रम में पैसा एक्ट का बेनर लगा कर इन्होंने साबित कर दिया है कि इन दोनों अधिकारियों को पैसा के अलावा कुछ दिखाई नही देता।।
केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में जनपद पंचायत बीजाडांडी ने पैसा एक्ट का लगाया बैनर
दर्शल बीजाडांडी ब्लॉक मुख्यालय के मंगल भवन में पेसा एक्ट के तहत केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को क्षेत्रीय सरपंच, सचिव व रोजगार सहायकों को जानकारी देनी थी लेकिन यहाँ के जिम्मेदार अधिकारी सीईओ व एसडीओ की लापरवाही की वजह से केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम इन्होंने पेसा एक्ट की जगह पैसा एक्ट के बैनर लगा दिए जिसकी वजह से वहाँ मौजूद जनजातीय समाज के सरपंचो ने उक्त कार्यक्रम व बैनर पर आपत्ति दर्ज कराते हुए नाराजगी व्यक्त की।
इनका कहना है
कार्यक्रम में पहुँचे ग्राम पंचायत ढूढवा के सरपंच सेमु सिंह मरकाम ने उक्त बेनर पर आपत्ति जताते हुए संबंधित अधिकारियों को आंगे के लिए इस प्रकार की गलती न करने की हिदायत दी है।
COMMENTS