न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) रामनगर बाराबंकी। रामनगर क्षेत्र के सुढियामऊ कस्बे में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र कैसरबाग ...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
रामनगर बाराबंकी।
रामनगर क्षेत्र के सुढियामऊ कस्बे में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र कैसरबाग लखनऊ द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के 11 सदस्यीय चिकित्सा कर्मियों की टीम द्वारा 133 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया,जिसमें 63 मरीजों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पंजीकरण किया गया तथा 26 मरीजों के चश्मा बनाए गए। मोतियाबिंद के 63 मरीजों को इंदिरा गांधी चिकित्सालय कैसरबाग द्वारा 11 अप्रैल 2024 को सुढियामऊ में आयोजित नेत्र परीक्षण स्थल से बस द्वारा लखनऊ के कैसरबाग स्थित चिकित्सालय ले जाया जाएगा जहां पर कुशल नेत्र चिकित्सा में दक्ष चिकित्सकों द्वारा मोतियाबिंद के मरीजों का ऑपरेशन कर सकुशल इसी स्थान पर बस द्वारा पहुंचाया जाएगा। कैंप प्रभारी राकेश मौर्य ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु मरीजों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा,अस्पताल में ऑपरेशन के दौरान भोजन दवा आदि निशुल्क मरीजों को दिया जाएगा। सुढियामऊ में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र के कुशल चिकित्सा टीम में डा.आजाद वर्मा, पूनम गुप्ता, प्रीति त्रिपाठी, वंदना गुप्ता,मंजरी सिंह ,मणि यादव, अनिकेत कुशवाहा ,मोहित विश्वकर्मा, कैंप प्रभारी राकेश कुमार मौर्य सम्मिलित रहे।चिकित्सा शिविर के संयोजक राम सुमिरन ठेकेदार ने आए हुए चिकित्सा कर्मियों का आभार व्यक्त किया।
COMMENTS