राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में चयनित छात्र और अभिभावक हुए सम्मानित न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 20 म...
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में चयनित छात्र और अभिभावक हुए सम्मानित
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 20 मार्च,2025
बाराबंकी के कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें निपुण घोषित विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में चयनित होने वाले छात्र/छात्राओं तथा विद्यालयों को डीएम शशांक त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन व प्रशिक्षु आईएएस काव्या सी ने प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
माह दिसम्बर 2024 व फरवरी 2025 में 1377 परिषदीय विद्यालयों में डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम सम्पन्न हुए एसेसमेंट में 1024 विद्यालय निपुण घोषित हुए, 80 प्रतिशत से अधिक विद्यालय जिन विकास खण्डों में निपुण घोषित हुए हैं, उनके खण्ड शिक्षा अधिकारियों को डीएम शशांक त्रिपाठी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विकास खण्ड देवा में कुल विद्यालय 143 के सापेक्ष 124 विद्यालयों का एसेसमेंट हुआ, जिसमें से 116 विद्यालय निपुण घोषित हुए। कुल विद्यालयों के सापेक्ष 80 प्रतिशत से अधिक विद्यालय निपुण होने पर विकास खण्ड देवा निपुण घोषित होने पर बीईओ राम नारायण को सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी विकास खण्ड देवा में सर्वाधिक 47 विद्यालय निपुण घोषित हुए थे। इसके साथ ही इस वर्ष आकलन के सापेक्ष 80 प्रतिशत से अधिक विद्यालय निपुण घोषित होने पर क्रमशः बीईओ मसौली फिजा मिर्जा, बीईओ रामनगर रमेश चन्द्रा, बीईओ बंकी चन्द्रशेखर यादव, बीईओ त्रिवेदीगंज धर्मेन्द्र प्रसाद, बीईओ फतेहपुर श्रीमती आराधना अवस्थी, बीईओ सूरतगंज संजय कुमार को जिलाधिकारी द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में जनपद में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले टॉप -10 बच्चों क्रमशः हर्षित वर्मा, विशाल सिंह, दीप्ती, सौम्या वर्मा, श्रेया, जीशान, राज, सुभम प्रजापति, वेद प्रकाश व वैष्णवी वर्मा को जिलाधिकारी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय धौरमऊ में 12 बच्चे, उ0प्रा0वि0 कबूलपुर द्वितीय में 7 बच्चे, उ0प्रा0वि0 भिटौली कला में 7 बच्चे, उ0प्रा0वि0 बुढ़नापुर, पू0मा0वि0 महमूदपुर, कम्पोजिट विद्यालय मुबारकपुर, उ0प्रा0वि0 कोपवा व उ0प्रा0वि0 बबुरीगांव में 5-5 बच्चे, पूर्व माध्यमिक विद्यालय माधवपुर, कम्पोजिट विद्यालय टिकरिया, कम्पोजिट विद्यालय हड़ाहा, कम्पोजिट विद्यालय भवनियापुर, उ0प्रा0वि0 कटैया मजरे छन्दवल, उ0प्रा0वि0 इसरौली व उ0प्रा0वि0 बरेठी में 4-4 बच्चे राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा में चयनित होने पर विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को डीएम शशांक त्रिपाठी ने प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पूर्व जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों डीबीटी, आधार, अपार आईडी, मध्यान्ह भोजन, विद्यालयों केे निरीक्षण व अनुश्रवण, कायाकल्प तथा केजीबीवी से सम्बंधित बिन्दुओं की समीक्षा की। उन्होंने बच्चों की प्रत्येक दिवस विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करने, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई सुनिश्चित करने सहित दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गनेशपुर के प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक डॉ राजेश कुमार आर्या, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार देव पाण्डेय, अपर चिकित्सा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्रीमती विनीता मिश्रा, सहायक अभियंता विश्वजीत राय, जिला समन्वयक पीएम पोषण डॉ0 पीयूष कुमार, ईएमआईएस इंचार्ज पंकज कुमार वर्मा, एसआरजी श्रीमती पद्मजा त्रिपाठी, अवधेश कुमार पाण्डेय, राहुल कुमार शुक्ल तथा बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।
COMMENTS