न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) हैदरगढ़ बाराबंकी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को हैदरगढ़ कस्बे में बड़ी संख्या में...
न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी)
हैदरगढ़ बाराबंकी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को हैदरगढ़ कस्बे में बड़ी संख्या में एकत्रित होकर पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया।
पत्रकारों ने हैदरगढ़ कस्बा के मुख्य चौराहे से जुलूस निकालत कर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद और भारत माता की जय जैसे नारेबाजी की गई। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों का गुस्सा साफ झलक रहा था। उन्होंने भारत सरकार से आतंकियों को कड़ा जवाब देने की मांग की।
हैदरगढ़ के मुख्य चौराहे स्थित डाक बंगले में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए पत्रकारों व अधिवक्ताओं एवं व्यापारी नेताओं ने सबसे पहले पहलगाम में मारे गए सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए हाथों में मोमबत्ती लेकर 2 मिनट का मौन धारण कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इसके बाद पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पत्रकारों द्वारा कस्बा मुख्य चौराहे से हाथों में मशाल लेकर जुलूस निकाला गया जो कस्बा के मुख्य चौराहे से शुरू होकर तहसील कार्यालय होते हुए नगर भ्रमण के बाद वापस आकर कस्बा के मुख्य चौराहे पर ही जुलूस कार्यक्रम समाप्त हुआ।
इस दौरान पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए पत्रकारों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद व आतंकवाद मुर्दाबाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया और सरकार से माँग की है इस आतंकी हमले का पुरजोर जवाब दिया जाये तांकि उनकी सात पुश्तियां इसे याद रखें।
इस मौके पर पत्रकार ओमप्रकाश मौर्य ने कहा कि पहलगाम में श्रद्धालुओं की हत्या बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। आतंकियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि आने वाली पीढ़ियां भी याद रखें। पत्रकार एसपी सिंह ने कहा कि आतंकवाद को अब जढ़ से समाप्त करने का समय आ गया है अब उन्हें सबक सिखाना बहुत जरूरी हो गया हैं। पत्रकार राकेश गिरी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि इसका बहुत ही जल्द कड़ा जवाब दिया जाए।
इस अवसर पर पत्रकार मकरंद सिंह, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, नृपेंद्र तिवारी, आशीष अवस्थी, आलोक कुमार सिंह रामजी, विजय पाठक, दुखहरन यादव, कृष्ण कुमार सिंह मुन्ना, आशीष कुमार मिश्रा शेरू, अंकित यादव, रवि सिंह, अंकित मिश्रा, आनंत कुमार सिंह, संतोष सिंह सिब्बू, शिवम अवस्थी, मोहित सोनी, हरिचंद्र गुप्ता, राजू के अलावा व्यापारी नेता जनार्दन शुक्ला, अधिवक्ता बृजेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ व्यापारी नेता जनार्दन शुक्ला, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार सोनी, जिलाध्यक्ष हनुमान प्रसाद सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहें।
COMMENTS