न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 24 अप्रैल,2025 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में सैलानियों की निर्मम हत्या ...
न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 24 अप्रैल,2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में सैलानियों की निर्मम हत्या की घटना के बाद यूपी के बाराबंकी जिले के दरियाबाद में श्रद्धांजलि देने के साथ विरोध प्रदर्शन भी किया गया।
बाराबंकी के दरियाबाद ब्लॉक सभागार में गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख आकाश पाण्डेय के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम हुआ जिसमें खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक और एडीओ पंचायत अनिल कुमार सिंह की मौजूदगी में सभी ब्लॉक स्टाफ कर्मचारियों के साथ दो मिनट का मौन रखकर आतंकी हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
वहीं दरियाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत दरियाबाद के मुख्य चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया और नगर पंचायत स्थित शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया।
ब्लॉक के कार्यक्रम में सचिव रजनेश शुक्ला, राधेश्याम मिश्रा, अमन श्रीवास्तव, चन्द्र शेखर गुप्ता, आस्था सिंह, अशोक यादव और उमेश वर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। तो वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पूर्वी संदीप त्रिपाठी मौजूद रहे। इसके अलावा बाबा अनुज छोटा योगी, सुनीत श्रीवास्तव, अभय नाथ शुक्ला, देशराज सिंह और लवलेश पंडित सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
COMMENTS