न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 01 मई,2025 बाराबंकी की नगर पंचायत रामसनेही घाट के आबकारी वार्ड में एक ज़र्ज़र विद्युत पोल स्थानीय निवासि...
न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 01 मई,2025
बाराबंकी की नगर पंचायत रामसनेही घाट के आबकारी वार्ड में एक ज़र्ज़र विद्युत पोल स्थानीय निवासियों के लिए खतरा बना हुआ है।
नगर पंचायत के आबकारी वार्ड निवासी मोहम्मद आरिज़ के घर के सामने स्थित इस पुराने पोल में कुछ समय पूर्व करेंट आने की घटना सामने आई थी,जिसके बाद विभाग द्वारा पोल तो बदला गया, लेकिन आज तक उस जर्जर विद्युत पोल से विद्युत तारों को हटाकर लगाये गए नये पोल पर नहीं बांधा जा सका।
जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
नगर पंचायत के स्थानीय वार्ड निवासियों ने बताया कि नया पोल लगाए जाने के बावजूद तारों को न हटाये जाने की इस लापरवाही से कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।
इस संबंध में सभासद आबकारी वार्ड अफजाल राइन,मोहम्मदआरिज़, नितिन,अख्तर हुसैन,अनिल, सिकंदर,शानू,हलीम समेत कई लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि जर्जर विद्दुत पोल से जल्द तारों को सुरक्षित ढंग से हटाकर लगाये गए नये पोल पर बांधा जाए और पुराने जर्जर पोल को हटाया जाए।
मौके की स्थलीय स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल सुधार की आवश्यकता है।
COMMENTS