न्यूज़ ऑफ इंडिया बाराबंकी: 26 सितंबर,2025 बाराबंकी के दरियाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फर्जी ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाना दस युवकों को भा...
न्यूज़ ऑफ इंडिया
बाराबंकी: 26 सितंबर,2025
बाराबंकी के दरियाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फर्जी ड्रोन उड़ने की अफवाह फैलाना दस युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने अफवाह फैलाने वाले दस लोगों का शांतिभंग में चालान किया।
कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार 25 सितंबर की रात कई गांव से ड्रोन उड़ने की सूचना पुलिस को मिली।मौके पर जब पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की तो दी गई सूचना फर्जी पाई गई।
स्थानीय पुलिस ने खुचकीपुर,इमलिहा,मथुरानगर,मेड़ई का पुरवा आदि गांवों में ड्रोन उड़ने की फर्जी अफवाह फैलाने के आरोप में राजू मिश्रा, अर्पित, जुबेर सहित दस लोगों को पकड़कर थाने ले आई।
बता दें कि इस समय क्षेत्र में फर्जी ड्रोन उड़ने और चोर देखने जैसी अफवाह बहुत तेजी से फैलाई जा रही है। जिससे लोग रात रात जागने पर मजबूर है। कई बार लोग किसी रिश्तेदारी में आएं लोगों को भी पीट दे रहे हैं।ऐसे में ही आज शुक्रवार को पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ शांतिभंग में चालान किया है। दरियाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि ड्रोन की फर्जी अफवाह फैलाने वाले दस लोगों के खिलाफ शांतिभंग में चालान किया गया है। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से अपील की है कि ड्रोन जैसी कोई चीज नहीं है फर्जी अफवाह न फैलाएं। अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
COMMENTS