डॉ o दिलीप कुमार झा पत्रकार गोड्डा झारखंड । दिनांक 26/1/20260 गोड्डा । जिला उपायुक्त अंजली यादव के द्वारा आवासीय कार्यालय एव...
डॉ o दिलीप कुमार झा पत्रकार गोड्डा झारखंड ।
दिनांक 26/1/20260
गोड्डा । जिला उपायुक्त अंजली यादव के द्वारा आवासीय कार्यालय एवं समाहरणालय परिसर में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई।उपायुक्त ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलावासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में योगदान दें तथा समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। उन्होंने बताया कि आज का दिन हमारे लिए गर्व और सम्मान का दिन है,आज ही के दिन 1950 में हमारा देश एक गणराज्य के रूप में स्थापित हुआ, हमने अपने संविधान को अपनाया जो न केवल हमारे अधिकारों और कर्तव्यों की नींव है बल्कि हमारे देश की विविधता, एकता और अखंडता का प्रतीक भी है।
उपायुक्त के द्वारा अपील कि गई कि सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें। हमारी विविधता ही हमारी ताकत है और हमें इसे बनाए रखने के लिए सतत प्रयासरत रहना होगा। सभी अपने अपने क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारी को समझें और भारत को एक समृद्ध ,सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने में योगदान दें।
उपविकास आयुक्त की गोपनीय शाखा एवं आरक्षी केंद्र ,गोड्डा में पुलिस अधीक्षक , जिला परिषद गोड्डा में अध्यक्ष बेबी देवी ,उपविकास आयुक्त , गोड्डा दीपक कुमार दूबे एवं अनुमंडल कार्यालय, गोड्डा बैद्यनाथ उरांव सहित अन्य कार्यालय में संबंधित कार्यालय प्रधान के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
वहीं इस मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित उपस्थित पदाधिकारियों के भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर, मेला मैदान, गोड्डा गेट के सामने नेहरू जी की प्रतिमा पर, सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में डॉ० अम्बेदकर जी की प्रतिमा पर, शहीद स्मारक पर महात्मा गाँधी जी एवं जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर , कारगिल चौक स्थित सिद्धु कान्हू जी की प्रतिमा पर तथा पोस्ट ऑफिस चौक के पास चन्द्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में मौके पर उप विकास आयुक्त दीपक कुमार दूबे,अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी,जिला भू -अर्जन पदाधिकारी, रितेश जयसवाल, जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अभय कुमार झा, नगर प्रशासक सह सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अरविंद प्रसाद अग्रवाल,जिला परिवहन पदाधिकारी कंचन कुमारी भुदोलिया ,JSLPS के डीपीएम सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी,सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
COMMENTS