सुशील सिंह रायबरेली - लालगंज कोतवाली क्षेत्र के चकपंचम लालगंज निवासी निवासी कुँवर हर्ष चौहान को करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्य...
सुशील सिंह
रायबरेली - लालगंज कोतवाली क्षेत्र के चकपंचम लालगंज निवासी निवासी कुँवर हर्ष चौहान को करणी सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरू सिंह ने जिला उपाध्यक्ष रायबरेली की अहेम जिम्मेदारी करणी सेना के राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी बृजेन्द्र तोमर, प्रदेश प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिह व जिला अध्यक्ष रायबरेली ऋषी सिंह की सहमति पर दी है व संगठन और समाज को मजबूत करने को कहा है वहीं नवनियुक्त उपाध्यक्ष हर्ष चौहान ने कहा कि पद की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए समाज व संगठन के लिए हर संभव मदद करूंगा जिले मे कही समाज का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । श्री सिंह हमेशा समाज के कार्यों मे बढ चढकर हिस्सा लेते है ।
वहीं क्षेत्र मे श्रीसिंह की नियुक्ति की खबर आते ही समर्थकों मे भारी उत्साह के साथ बधाईयों का दौर जारी है ।
COMMENTS