रिपोर्टर कमलेंद्र सिंह राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि कारगिल युद्ध को 2 दशक पूरे हो चुके...
रिपोर्टर कमलेंद्र सिंह
राष्ट्रीय सनातन महासभा के राष्ट्रीय सचिव ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि कारगिल युद्ध को 2 दशक पूरे हो चुके हैं इस युद्ध में भारत ने अपने 527 जवानों को खो दिया था जबकि 1363 जवान घायल हुए थे उन्होंने बताया कि चार भारतीय जवानों को इस युद्ध में अदम्य साहस के लिए सेना का सर्वोच्च पदक परमवीर चक्र प्रदान किया गया इनमें से 2 को मरणोपरांत यह पदक दिया गया था जबकि दो हमारे बीच मौजूद है इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारतीय जवानों ने इस युद्ध में अपने खून का आखरी कतरा देश की रक्षा के लिए निछावर कर दिया इन जवानों की कहानी आज भी रोंगटे खड़ी कर देती है उन्होंने कहा कि इस युद्ध में भारतीय सेना के कई जवान ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश का मान बनाए रखा और दुश्मन को घुटने पर टेकने को मजबूर कर दिया उन्होंने कहा यह देश उन शहीदों को नमन करता है जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए देश की रक्षा के लिए अपनी जान दे दी उन्होंने कहा अदम्य साहस केबल पर पाकिस्तानी घुसपैठियों के छक्के छुड़ा दिए और आज तक सभी देशवासी विजय दिवस के रूप में हमारे उन सूरमा ओं को जनम जनम तक याद करता रहेगा और उन्होंने कहा 26 जुलाई कारगिल विजय
दिवस के रूप में हम सब मनाते रहेंगे और हमारे सभी सैनिकों को याद करते रहेंगे
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवम त्रिवेदी जिला उपाध्यक्ष गीतेश दीक्षित जिला अनुशासन मंत्री पारस गुप्ता कई पदाधिकारियों ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया
  
							    
							    
							    
							    
COMMENTS