रिपोर्ट-स्वरूप श्रीवास्तव *महाराजगंज घुघली* थाना क्षेत्र के मदनपुर सोनापट्टी गांव में शुक्रवार की देर रात को बरगद के पेड़ प...
रिपोर्ट-स्वरूप श्रीवास्तव
*महाराजगंज घुघली* थाना क्षेत्र के मदनपुर सोनापट्टी गांव में शुक्रवार की देर रात को बरगद के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से बरगद का पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में आने से सुलोचना पुत्री संगम घायल हो गए जिसकी आज शनिवार मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गया सूचना मिलते ही सब इंस्पेक्टर कमलेश यादव, नायब तहसीलदार ,हल्का कानूनगो, लेखपाल मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर परिवार वालों को सव को दाह संस्कार करने के लिए परिवार वालों को दे दिया सब इंस्पेक्टर कमलेश यादव ने बताया कि परिजन शव को पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे परिवार वाले इसलिए पंचनामा तैयार कर शव को दाह संस्कार के लिए सौंप परिवार वालों को दिया गया!
COMMENTS