कमलेंद्र सिंह रायबरेली अमावा ब्लाक का बीबीपुर गांव बहा रहा है बदहाली के आंसू कहने को तो बीबीपुर राजस्व गांव भी है पर आज के दौर म...
रायबरेली अमावा ब्लाक का बीबीपुर गांव बहा रहा है बदहाली के आंसू कहने को तो बीबीपुर राजस्व गांव भी है पर आज के दौर में जहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सपना है कि सभी गांव मुख्य मार्ग से जुड़े जिससे कि विकास का पहिया चले मगर विकास का पहिया तभी चलता है जब गांव में आवागमन सुलभ हो मगर बीबीपुर गांव जिसका न्याय पंचायत मखदुमपुर है आज भी बदहाली के आंसू बहा रहा है जरा सी भी बारिश में गांव का जो रास्ता है चलने लायक नहीं रहता है अगर कभी कोई इमरजेंसी पड़ जाए तो गाड़ियां पहुंचने में मुश्किल होगी रात के समय बारिश के मौसम में आए दिन मुसाफिर गिरकर चोटिल होते हैं ।
ग्रामीणों की माने तो यह मार्ग बने हुए 10 साल हो गए हैं जो बदहाली के आंसू बहा रहे हैं इसके बाद लगभग 4 साल और पहले इस मार्ग को बनने के लिए प्रस्ताव आया था जिसमें पेमेंट भी हो गया मगर आज तक मार्ग नहीं बन पाया है ।
COMMENTS