*रिपोर्ट- सौरभ गुप्ता, लखनऊ* लखनऊ: जाने-माने साहित्यकार, व्यंग्यकार, हास्य कवि और आकाशवाणी के गायक, लखनऊ के राजेश अरोरा "श...
*रिपोर्ट- सौरभ गुप्ता, लखनऊ*
लखनऊ: जाने-माने साहित्यकार, व्यंग्यकार, हास्य कवि और आकाशवाणी के गायक, लखनऊ के राजेश अरोरा "शलभ " की 16वीं काव्यकृति "कार-नामा" का ई- लोकार्पण देश की नामचीन हस्तियों की सहभागिता में 14 जुलाई को उ.प्र.संस्थान के पूर्व अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान के पूर्व अध्यक्ष सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार गोपाल चतुर्वेदी द्वारा किया गया !
इस अवसर पर पुस्तक के प्रकाशक डा. गिरि राज शरण अग्रवाल ने बीज वक्तव्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात कवि सूर्यकुमार पांडेय और डा.उर्मिल कुमार थपलियाल के सारगर्भित वक्तव्य के बाद कार-नामा के रचनाकार राजेश अरोरा शलभ ने पुस्तक से "चाटुकार "और "बेकार" शीर्षक पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक में 70 ऐसे पेशेवरों पर हास्य, व्यंग्य और विनोदमय 300 से अधिक कुंडलियां लिखी गई हैं, जिनके अंत में "कार" शब्द आता है, जैसे कलाकार, जानकार, पेशकार, वगैरह, वगैरह।
यह पुस्तक उन्होंने अपने काव्य के प्रेरणा स्त्रोत हास्य रसावतार कवि काका हाथरसी को समर्पित की है। तत्पश्चात लखनऊ और देश की तमाम सिद्ध- प्रसिद्ध हस्तियों ने पुस्तक पर अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए इस कृति को अपने ढंग की अद्भुत और अद्वितीय कृति बताया और राजेश शलभ को वीडियो के माध्यम से अपनी शुभकामनाएं दीं, जिनमें भजन गायक अनूप जलोटा, कवि अशोक चक्रधर, सुरेन्द्र शर्मा, फ़िल्म निर्माता निर्देशक केतन आनंद, साहित्यविद् डा.सूर्य प्रसाद दीक्षित, इतिहासकार योगेश प्रवीन, अभिनेता डा.अनिल रस्तोगी, बिहार साहित्य सम्मेलन, पटना के अध्यक्ष डा.अनिल सुलभ, दूरदर्शन लखनऊ और आकाशवाणी, लखनऊ के पूर्व महानिदेशक डा.सतीश ग्रोवर, मुंबई के ग़ज़ल गायक उस्ताद राज कुमार रिज़्वी, मुंबई की टीवी होस्ट डा.शैलेश श्रीवास्तव, दूरदर्शन, लखनऊ के आत्मप्रकाश मिश्रा, लोकगायिका पद्मा गिडवानी, नाट्य निदेशक डा.उर्मिल कुमार थपलियाल, कवि डा. सुरेश अवस्थी, श्याम मिश्र, कृष्ण कांत अग्निहोत्री, वाहिद अली वाहिद, गुरु सक्सेना, हरि मोहन बाजपेई "माधव", रंगकर्मी इं. गोपाल सिन्हा, छंदकार अशोक कुमार मेहरोत्रा, समाजसेवी नवाब जाफ़र मीर अब्दुल्ला व दिव्या शुक्ला, एफ. एम. रेडिओ जॉकी विवेक श्रीवास्तव, इं.महेश पांडेय, इं. एस.के.वर्मा, अशोक बिसारिया और इं. वी.पी.मिश्रा शामिल रहे।
इसके साथ ही शलभ के परिवार व स्वजनों ने भी इस अवसर पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वे लोकार्पण के इन क्षणों में स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। बहन प्रभा व पूनम, पत्नी रंजना, पुत्र गौरव, पुत्री दीपाली, पुत्र वधू ऋचा, दामाद सचिन, पौत्री तनीषा, पौत्र सक्षम और 4 वर्षीय पौत्री नन्हीं शानवी ने भी शलभ को इस मौक़े पर बधाई दी।
अंत में शलभ ने सभी मित्रों, शुभचिंतकों, परिजनों के साथ-साथ दर्शकों और मीडिया बन्धुओं का अपनी ओर से बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। उन्होंने ई- लोकार्पण के वीडियो के निर्माता आनंद शर्मा और उनकी टीम को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
COMMENTS