रिपोर्टर संतोष सिंह महराजगंज रायबरेली।एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयासरत है। उनकी फसल की कीमतों में इजाफा कर...
रिपोर्टर संतोष सिंह
महराजगंज रायबरेली।एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रयासरत है। उनकी फसल की कीमतों में इजाफा कर रही है। जबकि दूसरी तरफ उन्हें अपनी फसल को बचाने के लिए ना तो समय से पानी मिलता है और ना ही खाद। जिसकी वजह से किसान परेशान है। प्रशासन इस दिशा में पूरी तरह नकारा साबित हो रहा है। किसान यूरिया खाद के लिए हफ्तों से बाजार में खुली दुकान साधन सहकारी समिति महराजगंज, पहरेमउ,सोथी के चक्कर लगा रहे है। लेकिन उन्हें खाद नही मिल नहीं पा रहा है। इस संबंध में बातचीत करने पर दर्जनों किसानों ने बताया कि धान के यूरिया डालने का समय चल रहा है लेकिन समितियों व दुकानों से यूरिया गायब हो गई है और यूरिया न मिलने के कारण उसकी फसल पिछड़ रही है। जिसका परिणाम आगे चलकर देखने को मिलेगा जिसमें किसान एक बार फिर घाटे में रहेंगे।महराजगंज छेत्र में यूरिया खाद की कमी के कारण किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कई दिनों से यूरिया किसानों को नहीं मिल रही है। इस संबंध में बातचीत करने पर किसान राजेश, मुकेश कुमार, बुद्धी लाल, हरी राम, संदीप कुमार सहित महराजगंज छेत्र के दर्जनों किसानों ने बताया कि पिछले करीब10 दिनों दिनों से यूरिया खाद किसानों को नहीं मिल रही है। जबकि यूरिया पिछले 1 हफ्ते से गायब है। उन्होंने बताया कि डीएपी और यूरिया के न मिलने से उन लोगों को धान की फसल में काफी दिक्कत हो रही है और उनकी फसल पिछड़ रही है। जिसका परिणाम आने वाले समय में दिखाई पड़ेगा।
COMMENTS