सुशील सिंह खबर का हुआ असर आखिर प्रशासन ने लिया निर्णय मुंशीगंज के पुल को कराया जाएगा ठीक रायबरेली प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राज...
सुशील सिंह
खबर का हुआ असर आखिर प्रशासन ने लिया निर्णय मुंशीगंज के पुल को कराया जाएगा ठीक
रायबरेली प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुंशीगंज साई नदी स्थित पुल का एक्सपैंशन ज्वाइंट हुआ निष्क्रिय, 1966 से ब्रिज शुरू होने के बाद से नहीं हुआ आजतक मरम्मत कार्य, निजी कम्पनी ऐब एक्सपैंशन ज्वाइंट की करेगी मरम्मत, 20 अक्टूबर से 5 नवम्बर तक चलेगा मरम्मत कार्य, डीएम ने तत्काल रुट डायवर्जन के निर्देश दिए, प्रयागराज जाने वाले हल्के वाहन जौनपुर रोड बाईपास से होकर कुचरिया के पास निकलेंगे, भारी वाहन लालगंज और परशदेपुर मार्ग से जाएंगे । बताते चलें कि लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर बना पुल जो काफी पुराना है और समय के साथ सही रखरखाव ना किए जाने की वजह से जर्जर अवस्था पर पहुंच गया है कई बार कई समाचार पत्रों पर बकायदा इसके लिए खबर भी प्रकाशित की गई जिसको प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए इस पुल को ठीक कराने का निर्णय लिया है इसके लिए बकायदा एक प्रेस नोट जारी किया गया है जिसके अंतर्गत इस पुल से होकर गुजरने वाले बड़े वाहनों को डाइवर्ट करके इस पर ट्रैफिक की आवाजाही कम करके मरम्मत का कार्य शुरू कराया जाएगा !
COMMENTS