सुशील * रायबरेली :* जनता से किये गये वादों को पूर्ण करने के क्रम में आज नगर पालिका परिषद् रायबरेली क्षेत्र के गुलाब रोड, कप्तान ...
सुशील
*रायबरेली :* जनता से किये गये वादों को पूर्ण करने के क्रम में आज नगर पालिका परिषद् रायबरेली क्षेत्र के गुलाब रोड, कप्तान का पुरवा और जगदीश विहार मोहल्लों में नवनिर्मित इंटरलॉकिंग मार्गों का लोकार्पण सदर विधायक अदिति सिंह की छोटी बहन देवान्शी सिंह व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। रायबरेली के विकास के पहिये को रफ़्तार देना व रायबरेली के विकास के प्रण को पूर्ण करने का कार्य सदर विधायक अदिति सिंह निरंतर कर रही है। लोकार्पण के दौरान देवान्शी कहती है कि इन सड़कों के निर्माण होने से हम सभी को आवागमन में सुविधा होगी हालाँकि कोरोना काल में आप सभी को विकास कार्यों में थोड़ी देरी का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण रायबरेली के विकास को और रफ़्तार देने की जरुरत है जिसकों देखते हुए भविष्य में रायबरेली के अन्य विकास कार्यों को तेज़ी देने का हर संभव प्रयास हम सभी द्वारा किया जायेगा।
COMMENTS