*रिपोर्ट अमित अग्रवाल जिला विदिशा मध्यप्रदेश* *02-10-2020* गंजबासौदा देश मे हो रही लगातार दुष्कर्म की घटनाओं से आक्रोशित विश...
*रिपोर्ट अमित अग्रवाल जिला विदिशा मध्यप्रदेश*
*02-10-2020*
गंजबासौदा
देश मे हो रही लगातार दुष्कर्म की घटनाओं से आक्रोशित विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने आज गंजबासौदा मे एक ग्यापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा जिसमे विगत दिनो हुई उत्तर प्रदेश के हाथरस मे वाल्मीकि समाज की बहन के साथ दरिंदगी से दुष्कर्म करके उसको मरने के लिये छोड दिया गया , बलरामपुर में 22 वर्षीय युवती को कालेज जाते समय दरिंदों द्वारा नशीला इंजेक्शन देकर सामुहिक दुष्कर्म किया गया , आजमगढ़ मे 8वर्ष की मासूम के साथ युवक ने दुष्कर्म किया एवं राजस्थान के बारां मे घटित हुए दो दुष्कर्म की घटनाओं के आरोपियों को फांसी की मांग करते हुए आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता लाल परेड ग्राउंड पहुंचे उनके द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की घटनाएं केवल उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान ही नहीं देश में निरंतर घट रही हैं जो कि कोई ठोस कार्यवाही ना होने से आरोपियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं बलात्कार जैसी निंदनीय घटनाओं को गंभीरता से लेकर संसद में ठोस कानून बनाया जाए जिसकी अधिकतम 1 माह में जांच पूरी की जाए बलात्कारियों की फांसी की सजा सुनाई जाए ऐसी मांग विश्व हिंदू परिषद द्वारा राष्ट्रपति से की गई है
ज्ञापन में विहिप नेता सुनील यादव, नीलेश अग्रवाल, भजन प्रजापति, संदीप ठाकुर, गजेंद्र राजपूत ,लालचंद कुशवाह अतुल दांगी, शुभम साहू, अमित जैन ,सुमित साहू, दीपक राय टो नि, मनीष अग्रवाल, मोनू पंथी, मुकेश सेन, नितिन सक्सेना, अर्पित सेन ,रामू तिवारी, नारायण सोनी ,वीरेंद्र जैन आदि उपस्थित रहे
COMMENTS