रिपोर्ट संतोष सिंह महराजगंज रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल द्वारा कृषि रक्षा ईकाई कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरी...
रिपोर्ट संतोष सिंह
महराजगंज रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल द्वारा कृषि रक्षा ईकाई कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण क़े दौरान जर्जर भवन,गंदगी एवं बदबू को देख सीडीओ ने कृषि कर्मियों को जम कर फटकार लगाई। इस दौरान सीडीओ ने जिला कृषि अधिकारी एवं बीडीओ प्रवीण कुमार को जर्जर भवन क़ी मरम्मत एवं साफ सफाई कराने क़े निर्देश दिए वही क्षेत्र पंचायत निधि से नवनिर्मित बाउंड्रीवाल एवं इंटरलाकिंग क़े कार्य से संतुष्टि जाहिर क़ी। मौके पर कृषि रक्षा ईकाई क़े कर्मियों द्वारा विभाग क़ी जमीन पर अतिक्रमण किए जाने क़ी शिकायत क़ी। जिस पर सीडीओ ने बताया क़ी प्रकरण संज्ञान में है, जिलाधिकारी द्वारा एसडीएम विनय कुमार मिश्रा एवं जिला कृषि अधिकारी रविचंद्र, उप कृषि निदेशक एच एन सिंह को तत्काल अतिक्रमण हटा मुकदमा दर्ज कराने क़े निर्देश दिए गए है। इसके बाद सीडीओ ने ब्लाक परिसर का निरीक्षण किया जहां सोलर पंप से लगे आरओ प्लांट का चैंबर ना होने पर नाखुशी जाहिर क़ी।
फोटो- कृषि रक्षा ईकाई का औचक निरीक्षण करते सीडीओ।
COMMENTS