सुशील सिंह रायबरेली जय गणेश आईएएस रायबरेली संस्थान से दो छात्रों ने समीक्षा अधिकारी बन किया नाम रोशन इससे पहले भी कई छात्र अलग...
सुशील सिंह
रायबरेली
इससे पहले भी कई छात्र अलग अलग विभाग में हो चुके हैं चयनित
रायबरेली में सुविख्यात जय गणेश आईएएस संस्थान ने फिर से अपना परचम लहराया है।समीक्षा अधिकारी 2016 की परीक्षा के अंतिम परिणाम में बाजी मारी है।इस क्रम में संस्थान की छात्रा प्रियंका सिंह पत्नी डॉ प्रेम प्रकाश निवासी सम्राट नगर,गोरा बाजार,रायबरेली ने संस्थान के डायरेक्टर एस के त्रिवेदी के कुशल मार्गदर्शन में सफलता प्राप्त की।प्रियंका सिंह जो कि रिटायर्ड डिप्टी एस पी की बहू हैं।इसी क्रम में आशीष प्रताप पुत्र राम हर्ष निवासी ग्राम शोरा, पोस्ट गंगागंज,रायबरेली ने भी संस्थान के मार्गदर्शन में सफलता प्राप्त की है।संस्थान के निदेशक एस के त्रिवेदी ने दोनों छात्रों को बहुत बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।तथा जानकारी दी कि इससे पहले भी 5 छात्र सफलता प्राप्त कर चुके हैं।
COMMENTS