डा ० दिलीप कुमार झा पत्रकार झारखंड । लोक सभा में महिला आरक्षण बिल प...
डा ० दिलीप कुमार झा पत्रकार झारखंड । लोक सभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के दौरान डा ० निशी कांत दुबे सोनिया गांधी पर सीधा प्रहार करते हुए नजर आए । महिला आरक्षण बिल पर विपक्ष को राजनीति न करने की सलाह दी । श्री दुबे ने कहा कि ये बिल 2011में लेकर आए 2013में प्रमोशन बिल लेकर आए थे । इसी लोक सभा में सोनिया गांधी जी बिल पेश करने वाले का कॉलर पकड़ कर मारा मारी करने लगी । मुलायम जी ने उस वक्त कहा की बीजेपी नही होती तो हमारे सांसद नही बचते आज । उस वक्त आप महिला आरक्षण में ओबीसी , एससी , एसटी की बात क्यों नही की । दलितों का अपमान किया गया ।पंचायती राज में आरक्षण म्यूनिस्पल कमिटी में इसे क्यों नहीं लागू किया ।2010में दोनो पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस का समर्थन था उस समय लालू जी और मुलायम जी के विरोध की वजह से कांग्रेस ने बिल वापस ले लिया था सरकार के गिर जाने की डर से ।आज वही 26पार्टियों का घमंडिया गठबंधन के मुखिया इस महिला आरक्षण का श्रेय लेना चाहती है । देश संविधान से चलता है जो नियम और कानून के दायरे में रहते हुए नियमानुसार ही लागू किए जायेंगे ।इस बिल को गीता मुखर्जी और सुषमा स्वराज जी ने जोरदार आवाज उठाई थी जिसकी चर्चा सोनिया जी ने अपने भाषण के दौरान नही की ।कांग्रेस इस बिल पर राजनीति न करें ।नारी की जहां जहा रमती हैं उनकी पूजा भी वहीं वहीं होती है ।गोड्डा सांसद ने अपने बकतब्य में कहा कांग्रेस ने महिलाओं की शिक्षा स्तर में सुधार की कभी बात नही की ।महिला आरक्षण महिलाओं को मिलकर ही रहेगी इसे कोई रोक नहीं सकता ।कांग्रेस अपने सियासि फायदे के लिए आरक्षण की बात आज क्यों उठा रही है ।सोनिया गांधी के हर बात का जवाब आक्रामक तरीके से दिया गया और इस बिल पर राजनीति न करने की सलाह दी । प्रधान मंत्री के इस ऐतिहासिक फैसले से इस देश की आधी आबादी को फायदा मिलेगा ।परकटी महिलाओं को फायदा मिलेगा इस तरह का बक्तब्य दिया गया था ।ये बिल 2011में ही पास हो जाता परंतु इनकी समर्थक पार्टियों के विरोध के बाद कांग्रेस पार्टी ने बिल वापस ले लिया था ।आर्टिकल 243/D और 243/C ke अंतर्गत पंचायत और म्युनिसिपल कर्परेशन में इसे क्यों नहीं लागू की गई विधान परिषद ,राज्य सभा में इस आरक्षण को लागू क्यों नही किया गया आज इसकी जरूरत पड़ गई जब आज महिला आरक्षण बिल पेश किया गया तब।नारी शक्ति वंदन प्रोग्राम महिला आरक्षण बिल पर विपक्ष अपनी विरोधी मानसिकता हटाकर इस पर राजनीति न करे ।
COMMENTS