डा०दिलीप कुमार झा पत्रकार झारखंड गोड्डा और देवघर दोनो गोड्डा लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं ज...
डा०दिलीप कुमार झा पत्रकार झारखंड गोड्डा और देवघर दोनो गोड्डा लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं जिनका प्रतिनिधित्व आज लोक सभा के लिए चुने गए लगातार तीसरी बार हैट्रिक लगाते हुए डा ०निशी कांत दुबे को ये सौभाग्य प्राप्त हुआ है । गोड्डा के नाम पर रखा गया ये लोक सभा क्षेत्र गोड्डा क्षेत्र को गौरवान्वित करता है क्योंकि देवघर जैसा ऐतिहासिक ,पौराणिक,धार्मिक और ,जनसंख्या के आधार पर गोड्डा से देवघर ,बाबाधाम ,बैद्यनाथ धाम निश्चित रूप से बड़ा ,वैभव शाली नामचीन और गौरवशाली धार्मिक नगरी है ।आज देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी उनके भक्त उनकी पूजा और आराधना के लिए देवघर आते हैं आधुनिक युग में बाबा धाम में और अधिक आधुनिक विकास कार्यों को करने की आवश्यकता है ।और ये जवाबदेही और उत्तर दायित्व भी वर्तमान लोक सभा सांसद डा० निशिकांत दुबे के ही कंधे पर है । विश्व से लेकर देश की आम जनता के लिए संथाल परगना स्थित विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी देवघर में ही सबसे ज्यादा एयरो ड्रम की आवश्यकता थी को आधुनिक यातायात को सरल सुगम और आपातकाल में सम्पूर्ण संथाल परगना के नागरिकों को ये सुविधा प्राप्त हुई जिसमे गोड्डा क्षेत्र के नागरिकों को भी इससे सुविधा प्राप्त हुई है ,और इसका श्रेय निश्चित रूप से वर्तमान लोक सभा सांसद डा० निशी कांत दुबे को जाता है इसमें कोई दो राय नहीं । दूसरी बात देवघर —गोड्डा से अधिक प्रसिद्ध और जनसंख्या वाला शहर और क्षेत्र है इस लिहाज से अगर देवघर में एम्स जैसे अस्पताल की स्थापना अगर देवघर में होती है तो गोड्डा क्षेत्र के लोगों को अब कठिन और गंभीर बीमारी की चिकित्सा के लिए पटना भागलपुर बिहार , रांची कोलकाता दिल्ली जाने की आवश्यकता नहीं २घंटे के अंदर बाबा धाम पहुंच कर अपनी चिकित्सा करा सकते हैं जो कि पूर्व सांसदों ने और राज्य सरकारों ने उतना प्रयास नहीं किया और किया भी तो इन योजनाओं को धरातल पर नही उतार सके और उनको इसका श्रेय नही मिल पाया । देवघर एयरपोर्ट से लिंक रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है ।देवघर के मंदिर का शिव गंगा वर्षों से एक लंबित परियोजना है इसकी जलापूर्ति की समस्या । गोड्डा क्षेत्र को देश की आजादी के 70 वर्षों के बाद रेल यातायात से जोड़ना भी एक बड़ी उपलब्धि है आज गोड्डा से देश के विभिन्न शहरों के लिए रेल यातायात की सुविधा उपलब्ध हुई । जबकि गोड्डा जिले की जनता के लिए एक मात्र यातायात सुविधा निजी बसों द्वारा होती थी जिससे यात्रियों से मनमाना किराया वसूल किया जाता था ।गोड्डा जिला बोलने से लोग उसे उत्तर प्रदेश का गोंडा जिला समझ लेते थे । आज का गोड्डा जिला पहले अनुमंडल था जिसे काफी बाद में जिला का दर्जा दिया गया । गोड्डा जिला का मोतिया ग्राम स्थित अदानी पावर प्लांट को स्थापित करने में भी सांसद के प्रयासों को भुलाया नही जा सकता ।हंसडीहा से महगामा तक फोर लेन सड़क की योजना पर कार्य अभी जारी है ।गोड्डा में पासपोर्ट ऑफिस खुलने की घोषणा भी और उसकी स्थापना भी एक बहुत बड़ी उपलब्धि है इस क्षेत्र के लिए सांसद द्वारा जितने भी विकास कार्य किए गए हैं इस क्षेत्र क्षेत्र की जनता उनका आभार व्यक्त करती है और उन्हें अपना समर्थन बगैर जातिगत और धार्मिक भेदभाव के देती रहेंगी क्योंकि विकास कार्यों को जनता कभी भुला नहीं सकती जो गोड्डा सांसद ने गोड्डा क्षेत्र के लिए किया है । राजनीतिक गोटियां खेली जा रही हैं लेकिन विकास पुरुष अपनी द्रुत गति से लक्ष्य की ओर बढ़ते ही जा रहेंगे।
COMMENTS