न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 18 सितंबर, 2023 "किसी हमदर्द ना किसी हम नशी से निकलेगा हमारे पांव का काटा है हम ही से निकलेगा...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 18 सितंबर, 2023
"किसी हमदर्द ना किसी हम नशी से निकलेगा हमारे पांव का काटा है हम ही से निकलेगा"
ऐसे हजारों खूबसूरत शयर लिखने वाले दरियाबाद की आन बान और शान रहबर ताबानी दरियाबादी ने आज अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गए।
उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के नगर पंचायत दरियाबाद निवासी लगभग 75 वर्षीय रहबर ताबानी साहब लंबे अरसे से बीमार चल रहे थे जिनका इलाज लॉरी हास्पिटल लखनऊ में चल रहा था। जिन्होंने आज अंतिम सांसें ली और दुनिया को अलविदा कह गये।
जिनका अंतिम संस्कार मंगलवार 19 सित 2023 को होगा।
जानकारी के मुताबिक रहबर ताबानी साहब देश के साथ-साथ विदेश में भी मुशायरा पढ़ने जाते थे देश व विदेश में भी रहबर ताबानी साहब रहबर तबानी दरियाबादी के नाम से जाने व पहचाने जाते थे।
कहते हैं कि रहबर ताबानी ने मुश्लिम समाज की हजारों शादियों में सहरा भी लिखकर दिया उनका सहरा ही दूल्हा जब सवारा जाता था तो पढ़ा जाता था यही नहीं शादियों के निमंत्रण कार्ड पर जो शायरी लिखी जाती थी वह भी रहबर ताबानी साहब ही लिख कर देते थे।
COMMENTS