रिपोर्ट : रविकांत द्विवेदी जालौन : शुक्रवार को उरई स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के ओडिटोरियम भवन में नर्सिंग कॉलेज के सत्र 2023 क...
रिपोर्ट : रविकांत द्विवेदी
जालौन : शुक्रवार को उरई स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के ओडिटोरियम भवन में नर्सिंग कॉलेज के सत्र 2023 के छात्र छात्राओं ने नर्सिंग फाउंडेशन डे एवं ओथ सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय मौजूद रहे, इस दौरान उन्होंने कहा कि अच्छी लगन से मरीजों की सेवा करे, जिससे किसी भी मरीज को अब बाहर इलाज के लिये न जाना पड़े।
कार्यक्रम में बोलते जिलाधिकारी जालौन राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि जालौन के राजकीय मेडिकल कॉलेज की चिकित्सकीय टीम, नर्सिंग टीम एवं स्वास्थ्य कर्मियो की टीम अब बहुत अच्छे से काम कर रही है, इसी तरह मरीजों के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएं, जिस कारण अब मरीजों को बाहर उपचार के लिए न जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इससे पहले मरीजो को झाँसी उपचार के लिए जाना पड़ता था, इसीलिए अब पहले से बेहतर मेडिकल कॉलेज उरई हुआ है, वही उन्होंने कहा कि राजकीय मेडिकल कालेज में नए नए कीर्ति मान स्थापित किए जा रहे है।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि मेडिकल कॉलेज का प्रधानाचार्य /डीन डॉक्टर राजेश कुमार मौर्य ने कहा कि नर्सिंग प्रोफेशन अपने आप में गरिमायी प्रोफेशन है, नर्सिंग सेवाओं के माध्यम से जुड़े हुए कर्मियों का देश दुनिया में नाम हो रहा है। जब भी नर्सिंग सेवाओं की बात होती है, तो सबसे पहले फ्लोरेंस नाइटेंगल का नाम ससम्मान के साथ लिया जाता है। जिस प्रकार फ्लोरेंस नाइटेंगल ने सदभाव से सैनिको का इलाज किया, उसी सेवा भाव से आप सभी को मरीजो के समुचित इलाज में अपनी सहभागिता देनी है।
इस दौरान मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉक्टर प्रशांत निरंजन ने कहा कि नर्सिंग के छात्र-छात्राओं को मरीज का इलाज बिना किसी भेदभाव के साथ करना है।
इसे पहले जिलाधिकारी जालौन एवं प्रधानाचार्य की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम और छात्र एवं छात्राओं को शपथ ग्रहण कराया गया। वही कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या डॉक्टर रीना कुमारी के द्वारा पूरे वर्ष की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इसके बाद जिलाधिकारी, स्टॉफ नर्सिंग, को प्रधानाचार्य डॉक्टर रीना कुमारी द्वारा स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) देकर सम्मानित किया गया।
रविकांत द्विवेदी, जालौन यूपी
COMMENTS