( भाजपा सांसद प्रत्यासी ने शपथ ले कर इसे लागू करने का वचन दिया) डा ० दिलीप कुमार झा पत्रकार झारखंड। दिनांक 20/5/2025 गोड्डा लोक ...
( भाजपा सांसद प्रत्यासी ने शपथ ले कर इसे लागू करने का वचन दिया)
डा ० दिलीप कुमार झा पत्रकार झारखंड।
दिनांक 20/5/2025
गोड्डा लोक सभा भाजपा उम्मीदवार डा०निशिकांत दुबे ने एक जन संवाद कार्यक्रम के दौरान ओबीसी के तहत आने वाले समाज के सबसे कमजोर वर्ग ओबीसी वर्ग के लिए सत्ता में आते ही 27% आरक्षण देने की एक बहुत बड़ी घोषणा कर दी है ।
झारखंड में झामुमो , कांग्रेस और राजद के समर्थन से ही सरकार बनी है जो हेमंत सोरेन और आलमगीर आलम जैसे कद्दावर और शीर्ष नेता के जेल जाने के बावजूद भी चल रही है ।पूरे देश में केंद्र सरकार के निर्देश पर कई राज्यों में ओबीसी पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण दिया गया है । जैसा कि भाजपा संसद प्रत्यासी डा ० निशिकांत ने अपने संबोधन में उपस्थित जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को बताया कि देश में आज भी कई राज्यों में ओबीसी वर्ग में आने वाले को 27% आरक्षण मिला है परंतु केंद्र सरकार के कई बार दिए गए निर्देश के बावजूद भी राज्य की कांग्रेस और हेमंत सरकार ने इस निर्देश को नहीं माना और आज भी 14% आरक्षण ही ओबीसी वर्ग को मिला है ।
बड़े बड़े ओबीसी और कई पार्टी के नेता आज चुनाव आने पर गली गली घूम कर अपना प्रचार करते नजर आ रहे हैं लेकिन चुनाव के पहले ये हितैसी और संगठन के लोगों ने कभी इस मुद्दे पर चर्चा तक नहीं की है।
सांसद प्रत्याशी निशिकांत दुबे इस मुद्दे पर कहा मैं इस चुनाव के बाद शपथ पूर्वक कह रहा हु इस ओबीसी आरक्षण को 27% आरक्षण लागू कराऊंगा ।
इस मुद्दे को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने पक्ष में इसे भुनाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन झामुमो और कांग्रेस के हाथों से ये मुद्दा निकल कर अब भाजपा के हाथों में आ चुका है और उसका फायदा बीजेपी को इस चुनाव में मिलना तय है ।
COMMENTS