न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) दरियाबाद बाराबंकी। रेलवे स्टेशन दरियाबाद और सैदखानपुर रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित गांव लालपुर गुमान के पास शुक्रवार ...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
दरियाबाद बाराबंकी।
रेलवे स्टेशन दरियाबाद और सैदखानपुर रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित गांव लालपुर गुमान के पास शुक्रवार 30 अगस्त 2024 को रेलवे पटरी के बीच एक युवक का शव देख करीब 5:30 बजे वाराणसी बरेली एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14235 के लोको पायलट ने गाड़ी रोक दी।
लोको पायलट ने इसकी सूचना दरियाबाद स्टेशन को दी। रेलवे स्टेशन से घटना की सूचना कोतवाली दरियाबाद पुलिस को दी गई।
मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव की तलाशी ली जिसमे उसकी जेब से पर्स निकला। मृतक की पहचान जनपद अयोध्या के पटरंगा कोतवाली के लालपुर गांव के श्रीकृष्ण के 22 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई।
सूचना के बाद मौके पर मृतक के पिता श्रीकृष्ण पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
COMMENTS