न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) दरियाबाद बाराबंकी। बाराबंकी के दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दरियाबाद सफदरगंज सड़क मार्ग पर आज सोमवार 28 अक्...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
दरियाबाद बाराबंकी।
बाराबंकी के दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दरियाबाद सफदरगंज सड़क मार्ग पर आज सोमवार 28 अक्टूबर 2024 को तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने भिडंत हो गई जिसमें एक सवार की मौत हो गई दूसरा रेफर है।
घटना कोतवाली क्षेत्र दरियाबाद के गांव गोशाईंनपुरवा मजरे कुशफर के पास दरियाबाद सफदरगंज मार्ग की है जहाँ
सोमवार की दोपहर करीब 1:00बजे मोटरसाइकिल बुलेट और सुपर स्पेलंडर में आमने सामने से जोरदार टक्कर होगी
दुर्घटना में बुलेट वाहन.संख्या UP 32 NY 7604 सवार 20 वर्षीय अतुल यादव पुत्र रामविलास निवासी मालिनपुर थाना दरियाबाद व सुपर स्पेलंडर गाड़ी संख्या सवार UP 41 AF 0397 तेइस वर्षीय नियाज़ पुत्र जुनैद निवासी ग्राम दुर्जनपुर पट्टी थाना सफदरगंज दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये।
दोनों घायलों को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मथुरानगर दरियाबाद लाया गया जहां पर अतुल यादव की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई तथा गंभीर रूप से घायल नियाज को प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया गया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि मृतक अतुल कुमार के शव का पंचायत नामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है।
COMMENTS