न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी, 01 मार्च,2025 बाराबंकी के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी जनहित की समस्याओं का निदान प्राथमिकता से कर रहे हैं।...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी, 01 मार्च,2025
बाराबंकी के जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी जनहित की समस्याओं का निदान प्राथमिकता से कर रहे हैं। तहसील हैदरगढ़ के ग्राम पूरे धनई मजरे व पोस्ट मंसारा के 40 वर्षीय विजय कुमार पुत्र उमानाथ जो कि बहुत गरीब परिवार से है दोनों आंखों से ठीक से दिखाई न पड़ने के कारण दिव्यांगता का शिकार है। उन्होंने दिनांक 21 फरवरी 2025 को आंखों के ऑपरेशन के लिये मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता हेतु आवेदन करवाया था।
प्रार्थना पत्र की संस्तुति हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत द्वारा की गई थी। उक्त मामले को जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये। जिलाधिकारी के विशेष प्रयासों से 25 फरवरी को सहायता के लिये आवेदन पर अप्रूबल प्राप्त हो गया और 28 फरवरी 2025 को ही अस्पताल के खाते में आंखों के ऑपरेशन के लिये मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 01 लाख 16 हजार रुपये की धनराशि हस्तांतरित कर दी गई।
डीएम के प्रयासों को जनता ने सराहा
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा दिव्यांग की आंखों के ऑपरेशन के लिये विशेष प्रयास करके महज चंद दिनों में जिस तरह तात्कालिक सहायता प्रदान करवाई उनके इस प्रयास की दिव्यांग के परिजनों सहित जनपद के तमाम लोग उनकी कार्यशैली की भूरी-भूरि प्रशंसा कर रहे है।
COMMENTS