न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 05 अगस्त,2025 बाराबंकी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी ...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 05 अगस्त,2025
बाराबंकी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को दरियाबाद बाजार का निरीक्षण सहायक आयुक्त खाद्य-II डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में विभागीय टीम द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान दरियाबाद कस्बे में मियागंज मोड़ स्थित मोहम्मद सईद पुत्र नूर मोहम्मद के परिसर खोया पनीर फैक्ट्री पर तीन भट्ठियों में खोये का निर्माण होते हुए पाया गया।
टीम द्वारा मिलावट के संदेह पर जब नमूना लेने की कोशिश की गई, तो नमूना देने से इनकार कर दिया गया तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी के चालक से बदसलूकी और मारपीट भी की गई।
घटना के बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया।इसके बाद सहायक आयुक्त (खाद्य)-II डॉ.शैलेन्द्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार रामसनेहीघाट सुधाकर पाण्डेय और दरियाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनकर के साथ उक्त परिसर पर छापा मारा गया। खोया पनीर फैक्ट्री का लाइसेंस न मिलने और कोई उत्तरदायी व्यक्ति मौजूद न होने के कारण परिसर को सीज कर दिया गया।इसके साथ ही खाद्य कारोबार के संचालक मोहम्मद सईद के विरुद्ध दरियाबाद थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
उक्त कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरज पाण्डेय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण कुमार, भगौती प्रसाद, अर्शी फारूकी, पल्लवी तिवारी, डॉ. अंकिता यादव, सलिल कुमार सिंह और अनुराधा मिश्रा शामिल रहे।
विभाग द्वारा बताया गया है कि इस प्रकार की कार्यवाही आगामी रक्षाबंधन पर्व तक लगातार जारी रहेगी। जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्र में प्रवर्तन कार्यवाही के लिए 3 टीमें सक्रिय हैं।
विभाग ने आम जनता से अपील की है कि पैकेट बंद खाद्य पदार्थ खरीदते समय बैच नंबर और निर्माण तिथि अवश्य जांच लें। मिठाइयों की खरीद करते समय गहरे रंगीन मिठाइयों से परहेज करें।
COMMENTS