न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) दरियाबाद बाराबंकी बाराबंकी की तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के गांव लालपुरगुमान थाना दरियाबाद में शनिवार की शाम 4:00 बज...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
दरियाबाद बाराबंकी
बाराबंकी की तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के गांव लालपुरगुमान थाना दरियाबाद में शनिवार की शाम 4:00 बजे दीवाल गिरने से एक की मौत हो गई और अन्य दो लोग घायल हो गये।
दरियाबाद थाना क्षेत्र के लालपुर गुमान के निवासी 48 वर्षीय हारून पुत्र मुस्ताक अली (भग्गू) अपने मिट्टी के गरे से जुड़ी ईंट की दीवार पर छप्पर रख रहते थे और वह अविवाहित थे।,शनिवार शाम करीब 4:00 बजे 28 वर्षीय रामबाबू पुत्र खरपत व रामकुमारे निवासी लालपुरगुमान किसी काम से हारून से मिलने गये थे। हारून अपने छप्पर वाले घर से आये हुए मेहमानों के लिए अंदर से चारपाई निकालने के लिए गये कि तभी अचानक दीवार भरभाराकर गिर गई जिसकी चपेट मे आने से हारून की मौत हो गई और रामबाबू गंभीर रूप से घायल व रामकुमारे को मामूली चोटें आईं जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी मथुरानगर दरियाबाद ले जाया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल, तहसीलदार उमेश द्विवेदी रामसनेहीघाट थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सोनकर दरियाबाद मौके पर पहुंच गये खबर लिखे जाने तक परिवारीजन मृतक हारून का शव पोस्टमार्टम कराये जाने के लिए राजी नहीं हुए थे।जिन्हें प्रसाशनिक अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा समझाने की कोशिश की जा रही थी।
COMMENTS