न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 23 मार्च,2025 बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को बाग में एक नवजात शिशु का शव मि...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 23 मार्च,2025
बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को बाग में एक नवजात शिशु का शव मिलने से हडकंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार मामला थाना मोहम्मद पुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत टिकरा मजरे मुकौली के निकट ट्यूबेल पंप के पास का है जहाँ बाग में बकरी चरा रहे बच्चों ने देखा एक कपड़े में लपेटे हुए नवजात शिशु का शव पड़ा है,बच्चों ने जैसे ही गांव वालों को इस बात की सूचना दी पूरे गांव में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान धर्मराज वर्मा और 112 नंबर पर सूचना दी कुछ ही देर में पूरा गांव घटनास्थल पर इकट्ठा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सूरतगंज प्रभारी व कोतवाल जगदीश प्रसाद ने मौकाये हालात का जायजा लिया।
काफी छानबीन करने के बाद भी पुलिस को नवजात शिशु के माता-पिता का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों के उपस्थिति में पुलिस द्वारा पंचनामा कर नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
आखिर कौन है ऐसा निर्दयी जिसने मासूम को इस हाल में छोड़ दिया। पुलिस इस दिल दहला देने वाली घटना की जांच में जुट गई है।
COMMENTS