डा o दिलीप कुमार झा पत्रकार न्यूज प्रभारी झारखंड। दिनांक 13/4/2025 गोड्डा —झारखंड राज्य जनसेवक संघ के बैनर तले 12 अप्रैल (शनि...
डा o दिलीप कुमार झा पत्रकार न्यूज प्रभारी झारखंड।
दिनांक 13/4/2025
गोड्डा —झारखंड राज्य जनसेवक संघ के बैनर तले 12 अप्रैल (शनिवार) को लाल गुटुवा बैंक्वेट हॉल,कटहल मोड, रांची में झारखण्ड राज्य के सभी जिलों में कार्यरत जनसेवकों का “राज्यस्तरीय जनसेवक समागम-2025” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मंत्री कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग श्रीमती शिल्पी नेहा तिर्की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों से लगभग एक हजार जनसेवक शामिल हुए । उक्त कार्यक्रम से पहले कृषि मंत्री का पारम्परिक तरीके से ढोल नगाड़े के साथ स्वागत किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ जनसेवक संघ के महिला प्रकोष्ठ द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत करने के उपरांत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।मंच का संचालन गोड्डा जिला सचिव राजीव साह एवं महिला प्रकोष्ठ प्रवक्ता श्रीमति सुजाता कुमारी के द्वारा किया गया कार्यक्रम में माननीय कृषि मंत्री के समक्ष जनसेवक संवर्ग की समस्याओं एवं उनके निदान पर चर्चा हुई। साथ ही साथ राज्य में संचालित “कृषि विभाग की योजनाओ का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में जनसेवक संवर्ग की सहभागिता को कैसे सुनिश्चित किया जाए” विषय पर चर्चा हुई। प्रांतीय प्रतिनिधियों द्वारा जनसेवक सम्वर्ग का इतिहास और वर्तमान स्थिति ,संवर्ग के गैर कृषि कार्यों में सहभागिता की स्थिति और इसके विभागीय नुकसान के बारे में जानकारी दी । संवर्ग की समस्याओ ,कारण और समाधान हेतु सुझावों को माननीय मंत्री महोदया के समक्ष प्रस्तुत किया ।इसके अलावा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा,प्रमंडलीय प्रतिनिधियों ने भी अपने अपने विचार रखे । अन्त में कृषि मंत्री द्वारा जनसेवकों को संबोधित किया गया।उन्होंने जनसेवक संवर्ग के विभिन्न मांगो पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया । उन्होंने संवर्ग के पदनाम परिवर्तन ,निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी परिवर्तन और संवर्ग के ससमय प्रोन्नति को ले आश्वासन दिया।उन्होंने जनसेवक संवर्ग को पूर्ण रूप कृषि कार्यों में संलग्न करने हेतु आवश्यक कदम उठाने का भरोसा दिलाया।
उक्त कार्यक्रम में गोड्डा जिला अध्यक्ष नंदलाल पंडित, संथाल परगना प्रमंडलीय अध्यक्ष सुशील कुमार झा, जिला सचिव राजीव साह, कोषाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, जिला सलाहकार आलोक कुमार, जिला उपाध्यक्ष आदित्य प्रियदर्शी,जिला मीडिया प्रभारी विनोद मेहरा, किशोर झा, मुकेश मंडल, कुमुद मेहरा, प्रीतम ब्रजकिशोर, मुजाहिद, जय प्रकाश, जोसेफ, कमलेश, एकलव्य, राकेश कुमार, संतोष कुमार, मनोहर, सुभाष हांसदा, फ्रैंकलिन, आनंद रंजन झा, समरेंद्र सहित एक हजार जनसेवक उपस्थित थे।
COMMENTS