न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 15 अप्रैल,2025 बाराबंकी के दरियाबाद ब्लॉक परिसर के मुख्य द्वार पर मंगलवार को मांगे पूरी न होने पर भारती...
न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 15 अप्रैल,2025
बाराबंकी के दरियाबाद ब्लॉक परिसर के मुख्य द्वार पर मंगलवार को मांगे पूरी न होने पर भारतीय अवस्थी किसान संगठन आराजनैतिक के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठ गये हैं।
बता दें कि दरियाबाद में भ्रष्टाचार और समस्याओं के संबंध में भारतीय अवस्थी किसान संगठन आराजनैतिक द्वारा पूर्व में खंड विकास अधिकारी दरियाबाद को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया था,जिसमें मांगों को पूरा करने के लिए संगठन को आश्वासन दिया गया था परंतु दी गई समयावधि के भीतर एक भी मांग को पूरा नहीं किया जा सका था।
भूख हड़ताल पर बैठे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।
किसान संगठन की मांगे:-
ग्राम पंचायत लालपुर गुमान में पंचायत भवन में बोरिंग समरसेबुल की मजदूरी व बोरिंग का पैसा लेबर व मिस्त्री को आज तक नही मिला है जब की एक वर्ष पूर्व इसका भुगतान सेकेटरी व प्रधान द्वारा कर लिया गया है मिस्त्री अहमद जमा निवासी सराय रज्जन व लेबरों को दौडाया जा रहा है इसका भुगतान तत्काल कराया जाए। ग्राम पंचायत खानपुर शंभू दयाल में लंबे समय से अधूरा पड़ा ग्राम पंचायत भवन तत्काल जांच करवा कर कार्य पूरा कराया जाए। सरकारी द्वारा धन की हुई बंदर बांट की जांच कराकर तत्काल कार्रवाई और सरकारी वृक्षारोपण के पेड़ तालाब में न लगाकर ग्राम प्रधान द्वारा निजी जमीन पर लगाये जाने की है जांच कराकर कार्यवाही की जाए।समस्त ग्राम पंचायत में सरकार द्वारा बनाए गए स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय ज्यादातर अधूरे पड़े हुए हैं जिसमें पानी की टंकी व विद्युत कनेक्शन भी नहीं है फिर भी सामुदायिक शौचायलयों के केयर टेकरों का मानदेय व भुगतान किया जा रहा है जबकि ज्यादातर सामुदायिक शौचालय में ताला लगा है जिसमें गाजीपुर, हडहा, शेखवापुर, अरियामऊ आदि पंचायत में जांच कराकर कार्रवाई की जाए। विकास खण्ड के कृषि केंद्र में सरकार द्वारा किसानों को दिए जा रहे निशुल्क मोटा अनाज जैसेः उड़द, मसूर, सरसों, मक्का, बाजरा आदि किसानों को न देकर बंदर बांट कर लिया जाता है इसकी जांच कराकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ग्राम पंचायत उफरौली में कराए गए समस्त विकास कार्यों की टीम गठित कर जांच कराई जाये। ग्राम पंचायत रोहिल्ला नगर में राजेंद्र प्रसाद पुत्र ननकू के दरवाजे पर नाली ना बनी होने के कारण नाली का गंदा पानी दरवाजे पर भरा हुआ है। तत्काल नई नाली निर्माण करा कर जिससे आगमन वंचित न हो।
ग्राम पंचायत सराय रज्जन में राम ध्यान के घर के पीछे बने हुए सरकारी नाला अधूरा बने होने के कारण गांव के ही साहब शरण पुत्र केशव राम के पैतृक भूमि गाटा संख्या 237 में गंदा पानी गिर रहा है जिसकी वजह से खेती कार्य नहीं हो पा रहा है नाले का निर्माण पूरा कर गांव की जल निकासी और जल भराव की समस्या को दूर किया जाये। ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति तो है लेकिन कुछ पंचायत में सफाई कर्मी मनमानी कर रहे हैं सार्वजनिक स्थल पर सफाई नहीं करके प्रधान के दरवाजे पर सफाई करके फर्जी तरीके से फोटो भेजे जाते हैं ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थानों पर सफाई प्रतिदिन कराई जाए और भ्रष्ट लापरवाह सफाई कर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाए। दरियाबाद में तैनात ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा प्राइवेट रखे हुए कर्मचारियों द्वारा किसानों को मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र व परिवार रजिस्टर नकल में लूटा जा रहा है इसकी जांच कर तत्काल सुधार कराया जाए।ग्राम पंचायत अरियामऊ में आगनवाड़ी से शिव मन्दिर तक ढक्कन सहित नाली का निर्माण कराया जावें आदि सहित ग्यारह मांगों को लेकर किसान संगठन द्वारा भूख हड़ताल किया जा रहा है।
इसके अलावा किसान संगठन का आरोप है कि सिंचाई विभाग द्वारा मनमानी तरीके से व दबाव में कार्य किये जाते हैं जिससे गरीब किसानों को डीजल पंप न देकर कुछ राजनैतिक तत्वों के दबाव के कारण किसानों के कार्य न करके ब्लॉक के ही बड़े-बड़े लोगों को डीजल पंप सेट का लाभ दिया जाता है और लक्ष्य पूरा हो गया है अह कर गरीब किसानों का फार्म वापस कर दिए जाते हैं ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए जिससे गरीब किसानों का लाभ मिल सके।
ऐसे में उच्चाधिकारियों को उक्त मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके और आमजनों को समस्या से निजात मिल सके।
COMMENTS