न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 16 अप्रैल,2025 बाराबंकी के विकास खंड दरियाबाद कार्यालय परिसर के बाहर मंगलवार 15 अप्रैल की सुबह से भारती...
न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 16 अप्रैल,2025
बाराबंकी के विकास खंड दरियाबाद कार्यालय परिसर के बाहर मंगलवार 15 अप्रैल की सुबह से भारतीय अवस्थी किसान संगठन के पदाधिकारी अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे।
किसान संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केके शुक्ला और जिला अध्यक्ष संतोष तिवारी के नेतृत्व में मांगों को लेकर चल रही भूख हड़ताल 15 दिन के अन्दर पूरी करने के लिखित आश्वासन के बाद बुधवार 16 अप्रैल की दोपहर 1 बजे समाप्त हो गई। भूख हड़ताल पर बैठे केके शुक्ला, संतोष तिवारी आदि को खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक द्वारा जूस पिलाकर भूख हड़ताल को समाप्त करवाया गया।
मोनिका पाठक खंड विकास अधिकारी दरियाबाद ने पुलिस की मौजूदगी में किसान संगठन को लिखित आश्वासन दिया कि उनकी सभी जायज मांगे 15 दिनों के अन्दर पूरी कर दी जाएगीं। वहीं कुछ मांगो को तुरंत पूरा भी किया गया। किसान संगठन ने आरोप लगाया था कि ग्राम पंचायत खानपुर शंभूदयाल के नवनिर्मित पंचायत भवन पर टेंट व्यवसाई ने अपना सामान रखकर अवैध कब्जा कर लिया है। जिसमें खंड विकास अधिकारी के आदेश के तुरंत बाद ही अवैध कब्जे को हटाया गया। इसके अलावा संगठन की मांग पर ग्राम पंचायत अरियामऊ और इटौरा के सामुदायिक शौचालय में फौरन पानी टंकी रखवाई गई। यही नहीं सात साल से हैंडपंप रिबोर का बकाया पारिश्रमिक श्रमिकों को दिलवाया गया। जिसमें किसान संगठन का आरोप था कि प्रधान और सचिव ने रिबोर का पैसा निकाल लिया था। लेकिन श्रमिकों को पैसा नहीं दिया गया था।
इस संबंध में मोनिका पाठक खंड विकास अधिकारी दरियाबाद ने बताया लिखित आश्वासन के बाद किसान संगठन की भूख हड़ताल समाप्त करवाई गई है।
COMMENTS