न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 22 अप्रैल,2025 बाराबंकी के थाना दरियाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत...
न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 22 अप्रैल,2025
बाराबंकी के थाना दरियाबाद क्षेत्र के अंतर्गत एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला प्रकाश में आया है।
मामला दरियाबाद थाना के गांव नियामतपुर का है जहां मंगलवार की सुबह चन्द्रभान रावत पुत्र श्री किसन रावत की 28 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिला। मृतका के पति चन्द्र भान का कहना है कि पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। लेकिन घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही शव को फंदे से उतार लिया गया था।
पुलिस को घटना की सूचना मृतका के माईके वालों के जरिये दी गई,मौके पर पुलिस बल के साथ कोतवाली निरीक्षक मनोज कुमार सोनकर,पुलिस क्षेत्राधिकारी जटाशंकर मिश्र व नायब तहसीलदार सुधाकर पांडेय रामसनेहीघाट व लेखपाल सहित फोरेंसिक टीम द्वारा भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
मृतका के भाई ने लगाया हत्या का आरोप:-
प्रकरण में मृतका के भाई रोहित कुमार पुत्र चन्द्रशेखर निवासी केवलापुर थाना सफदरगंज ने गंभीर आरोप लगाए हैं।
पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार बताया गया कि मेरी बहन लक्ष्मी देवी की शादी चन्द्रभान पुत्र श्री किशन निवासी न्यामतपुर थाना दरियाबाद बाराबंकी के साथ वर्ष 2020 में हुई थी जब से मेरी बहन की शादी हुई थी तभी से दहेज कम लाने का ताना देते हुए प्रताड़ित करते रहते थे। इसी प्रताड़न के कारण मेरी बहन दो-दो महिने अपने मायके में रहती थी। इस दौरान चन्द्रभान मेरी बहन से न बात चीत करते न ही उसे लेने आते थे मेरी बहन को अपने ससुराल आये बीस दिन हुए हैं।
मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि मेरी बहन लक्ष्मी की हत्या उसके पति चन्द्र भान ने दहेज के खातिर कर दी है। मंगलवार 22 अप्रैल 2025 सुबह 5 बजे घटना की सूचना मिली तो मौके पर आकर देखा कि मेरी बहन लक्ष्मी का शव घर में पड़ा है। जिसकी डेढ़ साल की बेटी भी है जो लगातार रो रही है। मायके पक्ष के लोग सदमे में हैं।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रामसनेहीघाट के नायब तहसीलदार सुधाकर पांडेय की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।पुलिस के मुताबिक मृतका के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मृतका के पति चन्द्र भान को हिरासत में लिया गया है जांच जारी है।
COMMENTS