न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 29 अगस्त,2025 बाराबंकी के दरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को सुबह एक 65 वर्षीय किसान का शव आम क...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 29 अगस्त,2025
बाराबंकी के दरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को सुबह एक 65 वर्षीय किसान का शव आम के पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला।
कोतवाली क्षेत्र के गांव बीकापुर निवासी करीब 65 वर्षीय किसान दुखीराम ने अपने खेत में लगे आम के पेड़ पर प्लास्टिक की रस्सी से फंदा लगाकर शुक्रवार को जान दे दी। मृतक किसान दुखीराम की पत्नी का करीब 16 वर्ष पहले देहांत हो चुका है।
मृतक की पांच संतानें हैं जिसमें से तीन बेटियों व एक बेटे संतराम का विवाह हो चुका है,और छोटे बेटे शुभम की शादी अभी नहीं हुई है।
मृतक अपने दोनों बेटों संतराम और शुभम के साथ खेती करता था।
घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर आवश्यक लिखा पढ़ी के उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सोनकर के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
COMMENTS