न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 28 अगस्त,2025 बाराबंकी के कलेक्ट्रेट परिसर सभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीएम सूर...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 28 अगस्त,2025
बाराबंकी के कलेक्ट्रेट परिसर सभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी०आर०डी०ए०, उप कृषि निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग, विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता, तथा अधिशाषी अभियन्ता मीटर, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बाराबंकी लीड बैंक मैनेजर एवं बैकर्स तथा समस्त नगर पंचायतो के अधिशाषी अधिकारी तथा जनपद के समस्त पी०एम० सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत इम्पैनल्ड वेण्डर्स उपस्थित रहे।
बैठक में जिलाधिकारी की अनुमति से यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी टीका राम द्वारा बताया गया कि पी०एम० सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत जनपद बाराबंकी को यूपीनेडा मुख्यालय लखनऊ द्वारा निर्धारित लक्ष्य 8821 ऑनग्रिड रूफटॉप सोलर पावर प्लान्ट के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। परियोजना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से ये सब्सिडी प्रदान की जा रही है। पी०एम०सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत घरेलू उपभोक्ताओं द्वारा अपने घरों में स्वीकृत विद्युत भार समतुल्य क्षमता का सोलर ऑनग्रिड सोलर पावर प्लान्ट लगवाया जा सकता है। सोलर पावर प्लान्ट की अनुमानित लगात 65000 रू० प्रति किलावाट आती है। उक्त योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा 15000 प्रति किलोवाट एवं अधिकतम 30000 का अनुदान तथा केन्द्र सरकार द्वारा 1 से 02 किलोवाट तक अधिकतम 60000 रु० एवं 03 किया० की क्षमता की स्थापना पर कुल 78000 का अनुदान दिया जा रहा है। 03 किलोवाट सोलर रूफटॉप पावर प्लान्ट की स्थापना पर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा कुल 108000 के अनुदान की धनराशि देय है। उपभोक्ता के बैंक खाते में डी०बी०टी० के माध्यम से अनुदान की धनराशि भुगतान की जाती है। 03 किलोवाट संयंत्र की स्थापना हेतु राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण दिया जा रहा है। पी०एम० सूर्यधर मुफ्त बिजली योजना के अन्तर्गत उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशनः Website:- http://pmsuryaghar gov.in पर कर सकतें है।
उक्त लक्ष्यों की पूर्ति हेतु जिलाधिकारी द्वारा परियोजना अधिकारी यूपीनेडा को निर्देशित किया गया कि पीएम० सूर्यधर पोर्टल पर एप्लिकेशन करा चुके लाभार्थियों के गेण्डर सलेक्शन कराते हुए निर्धारित समय पर लक्ष्यों की पूर्ति की जाये।
जिलाधिकारी द्वारा परियोजना अधिकारी यूपीनेडा, बाराबंकी को निर्देशित किया गया कि जनपद में अवांटित लक्ष्यों की पूर्ति दिसम्बर 2027 तक कर ली जाए। जिलाधिकारी द्वारा जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक (एलडीएम) को निर्देशित किया गया कि समस्त बैंकों से लाभार्थियों के लोनिंग में कोई भी कठिनाई न होने पाये कोई भी समस्या होने पर परियोजना अधिकारी यूपीनेडा को लिखित रूप से अवगत कराया जाये तथा अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया है कि वेण्डरों द्वारा जिन लाभार्थियों के सयंत्र स्थापित हो चुके हैं उनके नेटमीटरिंग का कार्य तत्काल कराया जाए तथा जो स्मार्ट मीटर लगे है उनको एक सप्ताह में कॉन्फिगर कराया जाए।
जिलाधिकारी द्वारा परियोजना अधिकारी यूपीनेडा को निर्देशित किया गया है कि जनपद में 17757 लाभार्थियों के द्वारा एप्लिकेशन सबमिट की गयी है उक्त सूची वेण्डरों को उपलब्ध कराते हुए वेण्डर सलेक्शन कराया जाए, इसके अतिरिक्त जनपद के 6529 लाभार्थियों द्वारा वेण्डर सलेक्शन किया जा चुका है जिसके सापेक्ष 4578 लाभार्थियों के यहां संयत्रों की स्थापना करायी जा चुकी है। तथा 2061 की स्थापना तत्काल करायी जाए जिससे जनपद के लक्ष्यों की पूर्ति की जा सकें।
सरकारी/अर्द्धसरकारी भवनों जिलाधिकारी द्वारा परियोजना अधिकारी यूपीनेडा को निर्देशित किया गया है कि सभी विभागाध्यक्ष को पुनः पत्र प्रेषित किया जाए कि 01 से 25 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर रूफटॉप पावर प्लान्ट की स्थापना हेतु विभागीय बजट में संयंत्र की स्थापना का प्रविधान करा लें, तथा 25 किलोवाट से ऊपर विद्युत भार वाले कार्यलयों में रेस्कों मोड में संयत्र लगाये जाने का सरकार द्वारा प्रविधान किया गया है। उक्त निर्देशों के साथ बैठक सहर्ष सम्पन्न हुई।
COMMENTS