न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 30 अगस्त,2025 बाराबंकी की तहसील सिरौलीगौसपुर से माता वैष्णो देवी मन्दिर जम्मू दर्शन के लिए थाना मसौली क...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 30 अगस्त,2025
बाराबंकी की तहसील सिरौलीगौसपुर से माता वैष्णो देवी मन्दिर जम्मू दर्शन के लिए थाना मसौली के ग्राम भरधीपुर 9 महिलांए, 4 बच्चे सहित कुल 32 श्रद्धालु तथा थाना दरियाबाद के ग्राम गंगौली से महिलाओं एवं बच्चों सहित कुल 32 श्रद्धालुओं का ग्रुप सुरक्षित।
सिरौलीगौसपुर उप जिलाधिकारी, द्वारा अवगत कराया गया कि ग्रुप लीडर दीपक वर्मा के नेतृत्व में 09 महिलांए, 04 बच्चे सहित कुल 32 लोग ग्राम भरधीपुर, थाना मसौली, तहसील सिरौलीगौसपुर से 23 अगस्त 2025 को लखनऊ से माता वैष्णो देवी मन्दिर जम्मू दर्शन के लिए गये थे। यह लोग 25 अगस्त 2025 को दर्शन करने के उपरान्त 26 अगस्त 2025 को जम्मू वापस आ गये थे एवं जम्मू में भूस्खलन होने व रास्ते बन्द हो जाने के कारण श्री बांके बिहारी गौरखा मन्दिर, शिवाजी चौक, सेक्टर-4, नानक नगर, जम्मू में निवास कर रहे थे। और 29 अगस्त 2025 को दीपक वर्मा ग्रुप लीडर से अधोहस्ताक्षरी द्वारा दूरभाष पर वार्ता की गयी,तो ग्रुप लीडर द्वारा अवगत कराया गया कि वह लोग जालन्धर पहुंच रहे है। आगे लुधियाना रेलवे स्टेशन से ट्रेन के जरिए लखनऊ आने का प्रयास कर रहे है। ग्रुप में जो बीमार थे उनकी दवाएं ले ली गयी है एवं भोजन कर लिया गया है, सभी सुरक्षित एवं स्वस्थ है। ग्रुप लीडर द्वारा आश्वस्त किया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सी०यू०जी० नम्बर 9454416150 पर सूचित करने के लिए कहा गया जिससे आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा सके।
वहीं दूसरा ग्रुप पवन वर्मा के नेतृत्व में महिलाओं एवं बच्चों सहित कुल 32 लोग ग्राम गंगौली, थाना दरियाबाद, तहसील सिरौलीगौसपुर, से 25 अगस्त 2025 को माता माता वैष्णो देवी मन्दिर जम्मू कटरा दर्शन के लिए गये थे। यह लोग 26 अगस्त 2025 को कटरा पहुंच गये थे। भूस्खलन होने व सारे रास्ते बन्द हो जाने के कारण यह लोग वहीं न्यू प्रेम होटल, जम्मू कटरा में निवास कर रहे है।और 29 अगस्त 2025 को ग्रुप लीडर पवन वर्मा से दूरभाष पर वार्ता की गयी तो ग्रुप लीडर द्वारा अवगत कराया गया कि सभी सुरक्षित है, रास्ता खुलने का इन्तजार कर रहे है। सभी लोगों द्वारा भोजन-पानी कर लिया गया है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सी०यू०जी० नम्बर 9454416150 पर सूचित करने के लिए कहा गया जिससे आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा सके।
COMMENTS