न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) सिरौलीगौसपुर बाराबंकी बाराबंकी में निजी खाद विक्रेता के विरुद्ध खाद की कालाबाजारी की शिकायत झूठी निकली। जिला कृषि...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी
बाराबंकी में निजी खाद विक्रेता के विरुद्ध खाद की कालाबाजारी की शिकायत झूठी निकली। जिला कृषि अधिकारी द्वारा की गई जांच में शिकायत गलत पाए जाने के बाद उसे कोतवाली से छोड़ दिया गया है।
मामला बाराबंकी की कोतवाली बदोसराय के अंतर्गत शेरअली पुरवा का है यहां के निजी खाद विक्रेता धर्मराज सिंह गुरुवार 21 अगस्त की शाम खाद वितरण करने के लिए मशीन पर अंगूठा लगवाने के बाद टोकन बांट रहे थे। इसी बीच किसी ने मोबाइल से उप जिलाधिकारी को शिकायत करके बताया कि खाद दुकानदार द्वारा अधिक मूल्य पर खाद बेची जा रही है। जिस पर उप जिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। उप जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस ने उसे हिरासत मे लेकर कोतवाली लाकर बिठा दिया। शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी राजित राम कोतवाली पहुंचकर मामले की जांच किया। मौके पर मौजूद दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि खाद का वितरण नहीं किया गया है। केवल टोकन बांटे गए हैं। जांच में खाद का स्टॉक पूरा पाया गया। ग्रामीण द्वारा की गई शिकायत के कारण विक्रेता को रात कोतवाली में काटनी पड़ी। कोतवाली से छुटने के बाद खाद विक्रेता ने खाद का वितरण कर दिया है ।
इस संबंध में जांच कर रहे जिला कृषि अधिकारी राजित राम ने बताया कि जांच में स्टाक पूरा मिला है।
COMMENTS