न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 21 अगस्त,2025 बाराबंकी की नगर पंचायत रामसनेहीघाट अंतर्गत सुमेरगंज बाजार की घनी आबादी के बीच चल रही मीट की...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 21 अगस्त,2025
बाराबंकी की नगर पंचायत रामसनेहीघाट अंतर्गत सुमेरगंज बाजार की घनी आबादी के बीच चल रही मीट की दुकानों को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। जिसको लेकर क्षेत्रीय जनता ने पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद इश्तियाक उर्फ सोनू के नेतृत्व में लोगों ने एसडीएम अनुराग सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए इन दुकानों को बाजार से हटाकर एकांत में स्थानांतरित करने की मांग की है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मीट दुकानदार खुले में गंदगी फेंकते हैं। जिससे न केवल वातावरण प्रदूषित हो रहा है, बल्कि आवारा कुत्तों की भरमार के चलते सड़क हादसे भी बढ़ रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को होती है, जिन्हें रास्ते में खून और गंदगी देखकर उल्टी तक हो जाती है। इन दुकानों के 100 मीटर के दायरे में शिव मंदिर, 200 मीटर की दूरी पर हनुमान मंदिर, और मात्र 50 मीटर की दूरी पर ग्रामीण बालिका विद्यालय स्थित है। इसके बावजूद प्रशासन ने अब तक इस गंभीर मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया। जबकि यह संचालित मीट की दुकानें तहसील से कुछ ही दूरी पर है और प्रशासनिक अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब इन दुकानों पर मुर्गे की गाड़ियां आती हैं तो बदबू और भीड़भाड़ से लोगों को चलना भी दूभर हो जाता है।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रजत सोनी, रामकुमार सोनी, शिवकुमार सोनी, मनीष जायसवाल, रामायण यादव, ऋषि कुमार जैन, ध्रुव गुप्ता, आकाश यादव, इलियास अहमद, इसरार अहमद, सोनू, मोनू, मनु सोनी, डॉक्टर बंगाली और कन्हैया निषाद समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले का स्थायी समाधान किया जाएगा।
COMMENTS