न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) दरियाबाद बाराबंकी। भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के तत्वावधान में एवोक इंडिया फाउंडेशन, लखनऊ द्वारा गुरुवार 7 अगस्त ...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
दरियाबाद बाराबंकी।
भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) के तत्वावधान में एवोक इंडिया फाउंडेशन, लखनऊ द्वारा गुरुवार 7 अगस्त 2025 को रेडिएंट पब्लिक स्कूल, दरियाबाद, बाराबंकी में एक दिवसीय जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यशाला की शुरुआत वरिष्ठ बैंकर एवं एवोक इंडिया फाउंडेशन के प्रशिक्षक के. के. माथुर द्वारा स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने कार्यशाला के उद्देश्य और भारतीय रिज़र्व बैंक की इस पहल की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इसके पश्चात प्रशिक्षक एवं वरिष्ठ बैंकर सुश्री आकांक्षा गुप्ता ने पावर पॉइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से उपस्थितजनों को विभिन्न बैंकिंग सेवाओं जैसे—सुरक्षित लेन-देन, खातों की सुरक्षा, ग्राहक अधिकार, ऋण की उपलब्धता, साइबर धोखाधड़ी से सुरक्षा, शिकायत निवारण प्रक्रिया आदि विषयों पर सरल एवं प्रभावी जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रतिभागियों के विविध प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर प्रशिक्षकों द्वारा दिए गए।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के संस्थापक राय यशोवर्धन बली ने आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह वित्तीय साक्षरता के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है।इस प्रकार की कार्यशालाएं आमजन को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने तथा सुरक्षित व जागरूक बैंकिंग व्यवहार अपनाने हेतु अत्यंत उपयोगी सिद्ध होती हैं। आयोजित कार्यशाला में विद्यालय के संस्थापक यशोवर्धन बली,विद्यालय के डायरेक्टर विभु बली, राय आनंदवर्धन बली,मनीराम वर्मा खंड शिक्षा अधिकारी दरियाबाद,जगदीश कुमार मिश्रा ,लीलाधर मिश्रा, कुलदीप प्रताप सिंह, अजय सिंह.,. अमरेश कुमार तिवारी ज्ञानचंद, आरती वर्मा स्कूल से प्रिंसिपल नरेंद्र कुमार शुक्ला,तान्या सिंह, मोनिका सोनी, शिवानी सोनी ,अभिषेक विश्वकर्मा,शबनम बानो नेहा बानो नेहा गुप्ता स्वाति वर्मा दीपा यादव निशा रावत ,हृदय बल्लभ शर्मा , डीके मिश्रा, आदि सहित कार्यक्रम में लगभग 60 से अधिक शिक्षक, स्टाफ सदस्य, अभिभावकगण एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों ने सक्रिय सहभागिता रही।
COMMENTS