जौनपुर। आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन केवल एक उपकरण नहीं, बल्कि हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। यह न सिर्फ संचार का ...
जौनपुर। आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन केवल एक उपकरण नहीं, बल्कि हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। यह न सिर्फ संचार का साधन है, बल्कि हमारी व्यक्तिगत जानकारी, फोटो, वित्तीय लेन-देन और सामाजिक जीवन का केंद्र भी है। लेकिन इसके साथ ही मोबाइल चोरी की समस्या भी तेजी से बढ़ रही है, जो समाज के लिए एक गंभीर चुनौती बन गई है।
जौनपुर (यूपी) दिनाँक 28.08.2025 को थाना स्थानीय पर आवेदक सूरज कुमार यादव पुत्र हंसराज यादव निवासी कमासिन थाना मीरगंज जनपद जौनपुर द्वारा मोबाइल चोरी होने की सूचना दी गयी, इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-112/25 धारा 331(4)/305/352 बीएनएस बनाम 1.सुरज कुमार पुत्र तेजबहादुर यादव 2. आयुष यादव पुत्र राजेश यादव निवासी ग्राम कमासिन थाना मीरगंज जनपद जौनपुर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । थानाध्यक्ष मीरगंज के नेतृत्व में थाना मीरगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर जरौना रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.सुरज कुमार यादव पुत्र तेजबहादुर यादव निवासी ग्राम कमासिन थानी मीरगंज जनपद जौनपुर 2.आयुष यादव पुत्र राजेश यादव निवासी कमासिन थाना मीरगंज जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया गया तथा जामा तलाशी से 02 मोबाईल फोन व 230 रूपये बरामद हुए। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0न्यायालय किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण इस तरह है,1. सुरज कुमार यादव पुत्र तेजबहादुर यादव निवासी ग्राम कमासिन थानी मीरगंज जनपद जौनपुर। 2. आयुष यादव पुत्र राजेश यादव निवासी कमासिन थाना मीरगंज जनपद जौनपुर। पंजीकृत अभियोग इस तरह है,1. मु0अ0सं0-112/25 धारा-305/331(4)/352/317(2) बीएनएस थाना मीरगंज जौनपुर। बरामदगी का विवरण 1. चोरी के 02 अदद एन्ड्रायड मोबाईल फोन कीमत करीब 60 हजार रुपये 2. 230 नगद रुपया।गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम है 1. एसओ विनोद कुमार अंचल थाना मीरगंज जनपद जनपद जौनपुर । 2. उ0नि0 मुन्नीलाल कन्नौजिया थाना मीरगंज जौनपुर । 3. उ0नि0 शेषनाथ सिंह थाना मीरगंज जनपद जौनपुर । 4. हे0का0 जितेन्द्र यादव थाना मीरगंज जनपद जौनपुर । 5. का0 रघुराज सिंह थाना मीरगंज जनपद जौनपुर । 6. का0 रणजीत सिंह थाना मीरगंज जनपद जौनपुर ।
- इंद्र यादव,भदोही
COMMENTS