सरदार पटेल के सम्मान में निकलेगी पदयात्रा होंगे विविध कार्यक्रम न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी, 27 अक्टूबर 2025 बाराबंकी जिले के प्रभार...
सरदार पटेल के सम्मान में निकलेगी पदयात्रा होंगे विविध कार्यक्रम
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी, 27 अक्टूबर 2025
बाराबंकी जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही की अध्यक्षता में सोमवार को सरदार@150 एक भारत आत्मनिर्भर भारत अभियान के आयोजन के संबंध में एक विशेष बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, एमएलसी एवं जिला प्रभारी इंजीनियर अवनीश सिंह पटेल, एमएलसी अंगद सिंह, विधायक दिनेश रावत, जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
“Sardar @150 Unity March” का उद्देश्य
प्रभारी मंत्री ने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय My Bharat के माध्यम से विकसित भारत पदयात्राएं आयोजित कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण विजन से प्रेरित है। इसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करते हैं। और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि इसके तहत 6 अक्टूबर 2025 को मंत्रालय द्वारा Sardar@150 Unity March की शुरुआत की गई है। जो लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती को समर्पित है। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में एकता देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है। सरदार पटेल ने जिस तरह बिखरे हुए भारत को एक भारत बनाया उसी भावना को या पदयात्रा आगे बढ़ाएगी।
इस अभियान के जरिए युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के आदर्श अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
प्रभारी मंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस ऐतिहासिक पहल का हिस्सा बनें और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें।
सरदार @150 एक एक भारत आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रम
सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती दिनांक 31 अक्टूबर 2025 के अवसर पर प्रत्येक जनपद में पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा और इसके साथ ही स्वच्छता अभियान स्वदेशी मेल नशा मुक्ति अभियान सरदार पटेल की विरासत पर सेमिनार वह वाद विवाद प्रतियोगिताएं आदि आयोजित की जाएगी। आयोजित की जाने वाली पदयात्रा का नेतृत्व माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाएगा। इस पदयात्रा में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता, युवा प्रतिनिधि एवं स्वयं सेवक तथा मंगल दल के सदस्यों तथा स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को सम्मिलित किया जाएगा।
सदस्य विधान परिषद अवनीश सिंह पटेल ने कहा कि यह राष्ट्रव्यापी अभियान लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। उन्होंने कहा कि “Sardar @150 Unity March” न केवल एक पदयात्रा है, बल्कि यह भारत की आत्मा — उसकी एकता, विविधता और स्वाभिमान का जीवंत उत्सव है।
प्रधानमंत्री मोदी के “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में यह पहल अमृत पीढ़ी यानी युवाओं को आगे बढ़ाने का एक मजबूत मंच सिद्ध होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण" के विजन से प्रेरित इस पहल का लक्ष्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, सामाजिक जिम्मेदारी और एकता की भावना को प्रबल बनाना है।
अभियान के चरण
जिला स्तरीय पदयात्राएं (31 अक्टूबर – 25 नवंबर 2025)
31 अक्टूबर 2025 को जीआईसी ग्राउंड से पटेल तिराहे तक पदयात्रा निकाली जाएगी। इसके उपरांत जनपद की प्रत्येक विधानसभाओं में 8-10 किलोमीटर लंबी पदयात्राएं आयोजित की जाएंगी।
इनसे पहले स्कूलों और कॉलेजों में
निबंध, वाद-विवाद, नुक्कड़ नाटक,
सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठी,
नशामुक्त भारत शपथ,“गर्व से स्वदेशी” मेले और योग शिविर व स्वच्छता अभियान आयोजित होंगे।
प्रत्येक यात्रा के समापन पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत शपथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाणपत्र वितरण किया जाएगा।
बैठक के दौरान समस्त संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
🌐 पंजीकरण प्रक्रिया
सभी प्रतिभागियों का पंजीकरण और जानकारी My Bharat Portal पर हो रही है:
🔗 https://mybharat.gov.in/pages/unitymarch

COMMENTS