न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 29 अक्टूबर 2025 बाराबंकी के थाना क्षेत्र दरियाबाद के बीकापुर गांव के पास बाराबंकी अयोध्या रेलमार्ग पर ए...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 29 अक्टूबर 2025
बाराबंकी के थाना क्षेत्र दरियाबाद के बीकापुर गांव के पास बाराबंकी अयोध्या रेलमार्ग पर एक युवक की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार दोपहर की है बाराबंकी अयोध्या रेलमार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के बीकापुर गांव के पास एक युवक ट्रेन से गिर कर घायल हो गया। बकरी चराने गए बच्चों ने इसकी सूचना रेलवे गेट कीपर को दी। जिसके बाद रेलवेकर्मी ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी । सूचना पर मौके पर पहुंची दरियाबाद और 112 पुलिस और चिकित्सकों की टीम ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की जांच में युवक के पास से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान अयोध्या जिले के निवासी सहनवा देवकाली नदीम (उम्र 34 वर्ष) पुत्र शकील अहमद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


COMMENTS