डा ० दिलीप कुमार झा गोड्डा ,झारखंड । दिनांक 20/10/2025 गोड्डा । आज बाल सुलभ रवि दर्शन कर भक्त हुए निहाल । समस्त जगत को स्वास्...
डा ० दिलीप कुमार झा गोड्डा ,झारखंड ।
दिनांक 20/10/2025
गोड्डा । आज बाल सुलभ रवि दर्शन कर भक्त हुए निहाल । समस्त जगत को स्वास्थ्य सुख धन धान्य और प्रकाश देने वाले सूर्य देवता से लोगों ने अपने अपने मनोवांछित फल प्राप्त करने हेतु पूजा और प्रार्थना की । सूप डलिया में भरे फल और पकवान कंद मूल लेकर जल और दूध से अर्घ्य दिया शुद्ध घी के दिए जलाए ताकि सूरज देव की कृपा तीनों लोक के दृश्य और अदृश्य प्राणियों में जीवन संचार होता रहे । पृथ्वी हरी भरी रहे अपने ताप ऊर्जा से विषैले जीव जंतुओं से रक्षा करें और फसलों में फूलों में फलों में अपनी ऊर्जा को संप्रेषित कर जीवन को संपोषित करें । चार दिनों से चली आ रही कठिन तपस्चर्या और साधना जिसमें शुद्धता का विशेष ध्यान रखते हुए विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करते हैं । आज से 50 वर्ष पूर्व यद्यपि इस अनुष्ठान और पर्व को एक विशेष जाति के ब्राम्हण ही मनाते थे जिन्हें शाकलद्वीपीय ब्राम्हण कहते हैं जो आज भी अपने को सूर्यदेव का गोत्र बताते हैं । उनके अपने विधि विधान शुद्धता मंत्र और हवन के साथ दंडवत करने का विधान ही कुछ और होता है ।जिसकी तैयारी वो एक माह पूर्व से ही करते थे । आंवला, ईख, टेबो नीमो , सूतनी हल्दी की जड़ें , अदरक की जड़ें शुद्ध घी में बने ठेकुआ ,चावल और गुड से बनी कसारा ,पानी फल ,पान का पत्ता आदि अन्य चीजें भी होती हैं । अब आज ये व्रत फैलते फैलते आम जनजीवन में फैल चुका है जिसमें बिहार ,झारखंड , यूपी , या यो कहे देश से लेकर विदेशों में भी ये पर्व मनाएं जाने लगे हैं जहां जहां इस राज्य के अप्रवासी भारतीय रह रहे हैं वहां भी बड़े धूमधाम से ये मनाया जाने लगा है ।भारतीय सभ्यता और संस्कृति का विश्व में फैलना हम भारतीयों को एक सुखद एहसास करा ता है और हमें गौरवान्वित करता है कि विश्व को हमने दिखाया कि हम और हमारी सभ्यता कितनी खूबसूरत और महान है । स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को लेकर हम सूर्य भगवान से मुक्ति की प्रार्थना करते हैं ,इसी लिए आयुर्वेद से जुड़े ज्यादातर पहले शाकाल द्वीपीय ब्राह्मण होते थे जिन्हें चरक संहिता का विशेष ज्ञान होता था । आज तालाब के घाट पर आम जनों और भक्तों के साथ गोड्डा उपायुक्त अंजली यादव ने उगते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य देकर अपने साथ क्षेत्रीय जनता की सुख शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना मूलर्स टैंक स्थित तालाब में उपस्थित हुई वहीं ड्यूटी का निर्वाह करते हुए डीएसपी मुख्यालय जेपीएन चौधरी तथा सदर पुलिस इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक गोड्डा नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक दिनेश महली ने भी महापर्व छठपूजा के शुभ अवसर पर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर गोड्डा जिले वासियों के लिये सुख समृद्धि एवं सुख शांति की कामना करते हुए , जिले वासियों को छठपर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी ।
COMMENTS