पुलिस प्रशासन चाक चौबंद रहा पुलिस जवानों की चौकसी काबिले तारीफ थी । डा o दिलीप कुमार झा पत्रकार न्यूज प्रभारी गोड्डा झारखंड। दिन...
पुलिस प्रशासन चाक चौबंद रहा पुलिस जवानों की चौकसी काबिले तारीफ थी ।
डा o दिलीप कुमार झा पत्रकार न्यूज प्रभारी गोड्डा झारखंड।
दिनांक 27/10/25
गोड्डा । तमाम साफ सफाई सुरक्षा और सुविधा के साथ शहर में विभिन्न तालाबों और नदी घाटों में अस्त होते सूर्य देव की विधिवत पूजा अर्चना की गई और उन्हें कल पुनः बालरूप में दर्शन देने की कामना की ।प्रकृति का यही रूप है वो अपने निश्चित समय पर ही आयेंगे और हमारी आंखों से ओझल हो जाएंगे । मनुष्य या अन्य जीवन प्राणी अपने मुताबिक उस समय और उस संसाधनों का उपयोग कर अपनी प्राण रक्षा कर लेता है ।अन्य वर्षों की तरह उतनी अधिक भीड़ नहीं थी या व्यवस्था चाक चौबंद थी । हर जगह पुलिस जवानों और अधिकारियों को ड्यूटी पर तैनात देखा गया और किसी भी घाट पर कोई व्यवस्था में कमी नहीं दिखी भक्त संतुष्ट थे पत्रकारों को भी कुछ खास लिखने को विषय नहीं मिल रही थी ।साफ सुथरे तालाब नदी घाट और हर जगह पुलिस प्रशासन की मौजूदगी ने इसे सरल बना दिया । डीएसपी मुख्यालय, जय प्रकाश नारायण चौधरी ,पुलिस निरीक्षक सदर प्रभाग मधुसूदन मोदक ,पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दिनेश महली ,महिला थाना प्रभारी गोड्डा गुलाब किस्पोट्टा सभी हर घाटों पर जा जा कर निरीक्षण कर रहे थे साथ ही ड्यूटी पर उपस्थित जवानों को निर्देश भी देते दिखे गए ।आज का कार्यक्रम शतप्रतिशत सफल रहा किसी प्रकार की कोई दुर्घटना की समाचार प्राप्त नहीं हुई है ।
COMMENTS