- सरदार@150 के अवसर पर ‘यूनिटी मार्च’ में उमड़ा जनसैलाब, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ एकजुटता का प्रण न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबं...
- सरदार@150 के अवसर पर ‘यूनिटी मार्च’ में उमड़ा जनसैलाब, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ एकजुटता का प्रण
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 31 अक्टूबर 2025
राष्ट्र एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बाराबंकी में “सरदार@150 यूनिटी मार्च” के तहत शुक्रवार को जिला-स्तरीय पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया।
“आइए, एकता के लिए चलें – राष्ट्र के उत्थान के लिए जगें” के प्रेरक संदेश के साथ यह मार्च मुख्य अतिथि द्वारा पटेल तिराहा पर लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर पुष्पांजलि के उपरांत हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ हुआ, और राजकीय इंटर कॉलेज, बाराबंकी के ऑडिटोरियम तक पहुँचा। यह यात्रा एकता, अखंडता और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प का जीवंत प्रतीक बनी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष बृज बहादुर रहे। मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि सरदार पटेल ने जिस भारत के एकीकरण का सपना देखा था, उसे सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की जिम्मेदारी आज हम सबकी है। एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। हमें राष्ट्रहित में संगठित होकर समाज में समरसता, सहयोग और सद्भाव की भावना को आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने यहां जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य ने कहा कि यह यूनिटी मार्च एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित है। जिस तरह उन्होंने बिखरे हुए भारत को एक सूत्र में पिरोया, वह एक अनूठा और आश्चर्यजनक उदाहरण है। आज के युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रनिर्माण में योगदान देना चाहिए।
यह मार्च केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारत की एकता और अखंडता का संदेश है : डीएम
कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में सरदार पटेल के योगदान को नमन करते हुए यूनिटी मार्च के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों और प्रतिभागियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह मार्च केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भारत की एकता और अखंडता का संदेश है। आने वाली 25 तारीख तक सरदार वल्लभभाई पटेल पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रहेगी। सभी अधिकारी और प्रतिभागी अपनी जिम्मेदारियां शत-प्रतिशत निभाते हुए इस अभियान को सफल बनाए।
यूनिटी मार्च में स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, सामाजिक संगठनों, पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ‘वंदे मातरम्’, ‘भारत माता की जय’ और ‘एक भारत, आत्मनिर्भर भारत’ जैसे नारों से पूरी बाराबंकी की गलियाँ गूंज उठीं। रंग-बिरंगे बैनरों, तिरंगों और सरदार पटेल के चित्रों से सुसज्जित यह पदयात्रा शहर में देशभक्ति और एकता का सजीव दृश्य प्रस्तुत कर रही थी।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्षा राजरानी रावत, विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत, पूर्व सांसद उपेंद्र रावत, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, जिला महामंत्री संदीप गुप्ता, उप जिलाधिकारी नवाबगंज आनंद कुमार तिवारी, नगर अधिशाषी अधिकारी संजय शुक्ला, जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी आदि बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

COMMENTS