न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) रामसनेहीघाट बाराबंकी। राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
रामसनेहीघाट बाराबंकी।
राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को रामसनेहीघाट में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर मिश्र ने किया, जिसमें कोतवाली रामसनेहीघाट के पुलिसकर्मियों ने कोतवाली परिसर से मिनी स्टेडियम तक दौड़ लगाई।सुबह 7:30 बजे शुरू हुई यह प्रेरणादायी दौड़ लगभग आधे घंटे तक चली। इस दौरान “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश पूरे जोश और उत्साह के साथ गूंजता रहा। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता को सशक्त बनाना और नागरिकों में देशप्रेम की भावना को जागृत करना रहा।
कार्यक्रम में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, प्रशिक्षणरत महिला व पुरुष आरक्षी, एनसीसी कैडेट, स्काउट तथा बड़ी संख्या में अन्य पुलिसकर्मी शामिल हुए। पूरे मार्ग पर दिशा संकेतक, बैरिकेडिंग और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मिनी स्टेडियम पहुंचने पर प्रतिभागियों के लिए पेयजल और ग्लूकोज की व्यवस्था भी की गई थी ।
इस मौके पर कोतवाली प्रभारी थानाध्यक्ष अंकित त्रिपाठी, रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक मानसी, एसआई मार्कंडेय राय राजकुमार पटेल, देवता नंद सिंह, उपनिरीक्षक शोभित शुक्ला, नौशाद, कांस्टेबल राम स्वरूप भारद्वाज, जितेंद्र, शरद, मनीष सिंह, अजय, महिला कांस्टेबल प्रियंका मिश्रा, प्रियंका राव, अमनदीप कौर, श्वेता सहित अनेक पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
दौड़ के समापन पर डीएसपी जटाशंकर मिश्र ने कहा कि “सरदार पटेल ने जिस अदम्य साहस और एकता की भावना से देश को जोड़ा, आज उसी संकल्प को दोहराने का समय है। 'रन फॉर यूनिटी' हर भारतीय के भीतर एकता का नया जोश जगाती है।”


COMMENTS