न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी :10 नवंबर 2025 बाराबंकी की कोतवाली दरियाबाद क्षेत्र में ट्रैक्टर के नीचे दबकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी :10 नवंबर 2025
बाराबंकी की कोतवाली दरियाबाद क्षेत्र में ट्रैक्टर के नीचे दबकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के दनापुर क्यामपुर गांव में 40 वर्षीय युवक विनोद गौतम पुत्र राम जियावन गौतम ने सोमवार को सेकंड हैंड ट्रैक्टर खरीदकर लाया था। ट्रैक्टर लाने के बाद मृतक ने खुशी में गांव के कई लोगों को लडडू बांट कर मुंह मीठा कराया था और और करीब 4 बजे शाम को ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई बुवाई करने जा रहा था। तभी खेत जाते समय नहर की पटरी के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पटरी के नीचे गहरी खाई में जा गिरा। जिससे विनोद उसी ट्रैक्टर के नीचे दब गया। वहीं खेतों में काम कर रहे किसान और ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और विनोद को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गए। लेकिन तब तक विनोद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची दरियाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के तीन लड़के और पांच लड़कियां है जिसमें दो लड़की और एक का विवाह हो चुका है । इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। पड़ोसियों का कहना है कि सुबह हंसी खुशी ट्रैक्टर लेकर आए थे। ट्रैक्टर लाने की खुशी में लड्डू भी बांटा अब सारी खुशियां मातम में बदल गई।

COMMENTS