शांति स्वरुप तिवारी की रिपोर्ट दिल्ली: भूख मिटाओ कैम्पेन .................................... अगर आप या आपका कोई जानने वाला राजधानी द...
शांति स्वरुप तिवारी की रिपोर्ट
दिल्ली: भूख मिटाओ कैम्पेन
दिल्ली: भूख मिटाओ कैम्पेन
....................................
अगर आप या आपका कोई जानने वाला राजधानी दिल्ली में रहता है और गरीब असहाय है जिसके वजह से उसे भूखा सोना पड़ता हो तो अब ऐसा नहीं होगा क्यूंकि दिल्ली में चल रहा “भूख मिटाओ कैम्पेन” आपको भूखे सोने नहीं देगा |
और ए सेवा कोई टाटा ,बिरला, या अम्बानी के तरफ से नहीं बल्कि 3 सामान्य ब्राह्मण पंडितों द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है जिनका महीने का आय अधिकतम 10,000 होगा | लेकिन कहते हैं जहाँ चाह है वहाँ राह है एक साल पहले 3 ब्राह्मणों ने मिलकर “श्रीमदभागवत जनकल्याण संसथान” नाम का एक संस्था का संस्थापना किया जिसका उद्देश्य बिभिन्न तरह का समाज सेवा करना था लेकिन पंजीकरण करवाने के बाद समझ में नहीं आ रहा था की समाज सेवा की शुरुआत कहाँ से करें तभी एक दिन उनके मंदिर पर एक ऐसा हृदय पीड़ादायक घटना घटा की इन 3 ब्राह्मणों ने मिलकर “भूख मिटाओ कैम्पेन” का आगाज़ किया l वो घटना थी मंदिर के सामने रखे कूड़ेदान में से एक व्यक्ति को खाने का सामान ढूँढ़ते और खाते देखना
जिसके बाद उन तीनो ब्राह्मणों ने तय किया की सबसे पहले मंदिर पर ऐसा इन्तेजाम करना की किसी को कूड़ेदान में से निकलकर कहने की जरूरत ना पड़े लेकिन इसके लिए धन की आवस्यकता को पूरा करने के लिए उन्होंने अपने खर्चे कम किये और रोज शाम को 8 से 9 बजे मुफ्त में भरपेट खिचड़ी का इन्तेजाम किया और इस आन्दोलन का नाम रखा “भूख मिटाओ कैम्पेन” ll
संस्था के संस्थापक और इस “भूख मिटाओ कैम्पेन” के संचालक श्री हरिकेश मिश्र, आचार्य बाल कृष्णा महाराज और श्री शांति स्वरुप तिवारी ने हमारे संवाददाता से बातचीत में बताया की उनका और उनके संस्था का उद्देश्य है की कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोये और ना ही किसी को कूड़ेदान में से निकलकर खाने की आवश्यकता पड़े, चूं की अभी थोडा आर्थिक कमजोरी है इसलिए सिर्फ खिचड़ी का ही भोजन करवाया जा रहा है अगर भविष्य में समाज के कुछ समृद्धशाली लोग मदद में सामने आये तो आगे दाल,रोटी,सब्जी,चावल जैसे पूरे खाने का इन्तेजाम करेंगे और दोनों टाइम करवाया जायेगा फिलहाल अपने शक्ति के अनुसार खिचड़ी का ही भोजन मिलेगा ll ए लोग दिल्ली के बाद अपने संस्था के माध्यम से देश के ऐसे जगहों पर भी “भूख मिटाओ कैम्पेन” का आयोजन करना चाह रहे हैं जहाँ ज्यादातर गरीबी है और लोग भूख से पीड़ित हों, भविष्य में इनका योजना उन बुजुर्गों को मुफ्त में टिफ़िन उपलब्ध करवाना भी है जो या तो कहीं आ जा नहीं सकते , या असहाय और अकेले हैं जिसके वजह से समय से भजन नहीं कर पाते ऐसे लोगों को संस्था का उदेश्य हैं रो सामी पर भोजन उपलब्ध करवाया जाय जिस से उन्हें किसी अपने की कमी महसूस ना हो ll
कहते हैं जहाँ चाह है वही राह है इसका जीता जागता उदहारण है “भूख मिटाओ कैम्पेन” जिस संस्था और संस्थापक के पास पैसा नहीं लेकिन फिर भी चाह है समाज सेवा का तो इश्वर कैसे भी करवा लेता है ll
सलाम है ऐसे समाज सेवकों को ईश्वर करे इन्हें और मौका मिले सेवा करने का और अपने सच्चे दिल से समाज के लिए समर्पित रहे इनका संस्था और संस्था के संस्थापक ll
संस्था और संस्थापक का अनुरोध और निवेदन : अगर दिल्ली में आपको ऐसे लोग मिलें जो असहाय और गरीब और भूख से पीड़ित हों तो हमारे निम्नलिखित पते पर भेजें: “शिव नारायणी धाम मंदिर”, मंगोलपुरी पत्थर मार्किट न्यू दिल्ली -११००८५ मोबाइल नो- 9999121278
COMMENTS