न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी, 14 सितम्बर,2024 जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा आज ग्राम तेजवापुर, विकास खंड त्रिवेदीगंज में कृषकों स...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी, 14 सितम्बर,2024
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा आज ग्राम तेजवापुर, विकास खंड त्रिवेदीगंज में कृषकों से खेती एवं पराली प्रबंधन हेतु संवाद स्थापित कर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने हेतु कूड़ा कचरा एवं खेत मे पराली ना जलाए जाने के संबंध में शपथ दिलाई गई।
ग्राम में साफ- सफाई, पठन-पाठन, विद्युत व्यवस्था एवं विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए ग्राम वासियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार, जिला कृषि अधिकारी राजित राम सहित अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामवासी उपस्थित रहें।
COMMENTS